NEWS : पिपलियामंडी जहरीली शराब कांड मामला, YD नगर और नई आबादी थाना पुलिस को मिली सफलता, 10 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार, हथियार भी जप्त, पढ़े खबर

पिपलियामंडी जहरीली शराब कांड मामला

NEWS : पिपलियामंडी जहरीली शराब कांड मामला, YD नगर और नई आबादी थाना पुलिस को मिली सफलता, 10 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार, हथियार भी जप्त, पढ़े खबर

मंदसौर। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनन्द द्वारा गम्भीर अपराधों मे लम्बे समय से फरार उदघोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वायडी नगर निरीक्षक संदीपसिंह मंगोलिया तथा थाना प्रभारी नई आबादी निरीक्षक वरुण तिवारी के कुशल नेतृत्व में संयुक्त टीम को सफलता मिली है।

 

चोकी मुल्तानपुरा पर मुखबीर सुचना प्राप्त हुई की वर्ष 2021 के पिपलीयामंडी जहरीली शराब कांड का फरार आरोपी अवैध शराब बैचने हेतु गुराडिया फंटे पर खडा है जो पुलिस चोकी मुल्तानपुरा थाना वायडी नगर की टीम के द्वारा तत्काल गुराडिया फंटे पहुंचकर कार्यवाही की गई जिसमे आरोपी विक्रम उर्फ विक्की वर्मा पिता लेखराज वर्मा निवासी हाथीपाला जुनी इन्दौर थाना रावजी बाजार जिला इन्दौर को 20 लीटर अवैध जहरीली शराब तथा एक अवैध देशी पिस्टल तथा दो जिन्दा कारतुस के विधिवत गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुध्द थाना वायड़ी नगर पर अपराध धारा 49-ए  आबकारी एक्ट व 25,27 आर्मस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। 

गिरफ्तार आरोपी विक्रम उर्फ विक्की वर्मा शातिर अपराधी है जो- 

01- वर्ष 2010 से अवैध शराब निर्माण का कार्य रहा है वर्ष 2021 के पिपल्यामंडी जहरीली शराब काण्ड मे आरोपी द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर होलोग्राम , ढक्कन तथा लेबल उपलब्ध कराये थे आरोपी वर्ष 2021 से पिपलियामंडी के जहरीली शराब के 08 प्रकरणो मे फरार था जिसकी गिरफ्तार हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर द्वारा 10 हजार के ईनाम की उद्घोषणा भी जारी की गई थी । 

02-  दिनांक 04-08-2021 को  चंदशेखर आजाद नगर (भाभरा) जिला अलीराजपुर निवासी नवीन बसेर पिता कन्हेयालाल बसेर के घर के नीचे बने तलघर मे अवेध शराब की फेक्ट्री पकडाई थी जिसमे 10 ड्रम अवेध केमिकल , 09 ढक्कन के कार्टुन, होलोग्राम के बंडल आदी जप्त किये थे जिस पर से थाना आजाद नगर  पर अपराध क्र 298/21 धारा 49 ए ,120 बी भादवि का कायम किया गया था जिसमे भी आरोपी विक्रम उर्फ विक्की घटना दिनाक से ही फरार हे । 

03- आरोपी फरारी के दोरान भी टेंकेरो से स्प्रीड उतारकर उससे अवेध शराब निर्माण का कार्य कर रहा था दिनांक 23-12-2023 को थाना सागोर जिला धार मे अवेध शराब निर्माण के उपकरण मिले थे जिसमे 1200 लीटर स्परीट , आठ कार्टुन मेटल के ढक्कन, लोहे की सील मशीन जप्त हुई थी जिसमे भी आरोपी विक्रम उर्फ विक्की घटना दिनांक से ही फरार हे ।

जप्त शुदा मश्रुका -   01. हाथ भट्टी की जहरीली शराब 20 लीटर किमती 2000 /- रुपये ।

02. एक देशी पिस्टल व 02 जिदा कारतूस किमती 5000 /- रूपये । 
गिरफ्तारशुदा आरोपी का नाम –      विक्रम उर्फ विक्की वर्मा पिता लेखराज वर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी हाथीपाला जुनी इन्दौर थाना रावजी बाजार जिला इन्दौर 
-आरोपी का अपराधिक रिकार्ड-
01.  थाना -राजेन्द्र नगर इन्दौर अप.क्र.- 302/2010 धारा 34,34(2) आबकारी एक्ट । 
02.  थाना -सिमरोल जिला इन्दौर अप.क्र.- 278/14 धारा  34(2), 36 आबकारी एक्ट । 
03.  थाना -दिनदयाल नगर जिला रतलाम अप.क्र. 616/2017 धारा 420,467,471,473, 34 भादवि व 34(2) आबकारी एक्ट । 
04.  थाना -बडवाह जिला खरगोन अप.क्र. 609/2018 धारा 3,4 सार्वजनिक जुंआ एक्ट । 
05.  थाना –पिपलीयामंडी जिला मन्दसौर अप.क्र. 266/2021धारा 467,468,471,109,201,304,308,328,34 भादवि , 42,49-ए आबकारी एक्ट । 
06.  थाना –पिपलीयामंडी जिला मन्दसौर, अप.क्र. 268/2021 धारा -109 भादवि 34 (2) ,42, 49-ए आबकारी एक्ट । 
07.  थाना –पिपलीयामंडी जिला मन्दसौर, अप.क्र. 269/2021 धारा 109,201,304,328,34 भादवि 42,49-ए  आबकारी एक्ट । 
08.  थाना –पिपलीयामंडी जिला मन्दसौर , अप.क्र. 270/2021 धारा 109,201,304,308,328,34 भादवि 42,49-ए  आबकारी एक्ट । 
09.  थाना –पिपलीयामंडी जिला मन्दसौर , अप.क्र. 271/2021 धारा 109,201,304,308,328,34 भादवि 42,49-ए  आबकारी एक्ट । 

10.  थाना –पिपलीयामंडी जिला मन्दसौर , अप.क्र. 292/2021 धारा 109 भादवि, 34(2) ,42,49-ए आबकारी एक्ट । 
11.  थाना –पिपलीयामंडी, जिला मन्दसौर , अप.क्र. 300/2021 धारा 109,201,304 ,328,34 भादवि 42,49-ए  आबकारी एक्ट । 
12.  थाना -चन्द्रशेखर आजाद नगर (भाभरा) जिला अलीराजपुर, अप.क्र. 298/2021 धारा 49- ए आबकारी ,120 बी ,109 भादवि । 
13.  थाना -पिपलीयामंडी जिला मन्दसौर , अप.क्र. 40/2022 धारा 109,201,304,328,34 भादवि 42,49-ए  आबकारी एक्ट । 
14.  थाना -सागौर जिला धार  अप.क्र. 499/2023 धारा 34(1),34(1)(f),34 (2),49-ए आबकारी एक्ट । 
15. थाना वायडी नगर जिला मन्दसौर , अप.क्र. 296/2024 धारा 49-ए, आबकारी एक्ट एवं 25,27 आर्मस एक्ट । 

पुलिस टीम – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी वायडी नगर निरीक्षक संदीपसिंह मंगोलिया ,थाना प्रभारी नई आबादी निरीक्षक वरुण तिवारी चोकी प्रभारी मुल्तानपुरा उनि कपिल सौराष्ट्रीय , उनि विनय बुंदेला, सउनि विक्रम वास्कले , प्र आर 639 आशीष बेरागी (सायबर सेल ) आर 24  बाबुलाल , आर 884 पिंकेश लबाना , आर 294 प्रेमसिंह थाना वायडीनगर , प्र आर 116 रमीज राजा , आर 360 पुष्कर धनगर थाना नई आबादी का सराहनीय योगदान रहा ।