NEWS : नीमच तैराकी की एक और उड़ान, सिद्धान्त जादोन का आईआईएस में चयन, कड़ी मेहनत के बाद बनाई अपनी जगह, पढ़े खबर

नीमच तैराकी की एक और उड़ान

NEWS : नीमच तैराकी की एक और उड़ान, सिद्धान्त जादोन का आईआईएस में चयन, कड़ी मेहनत के बाद बनाई अपनी जगह, पढ़े खबर

नीमच। इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (IIS) भारत का पहला प्राइवेट हाई परफॉरमेंस ट्रेनिंग सेंटर है, जो पांच ओलंपिक खेलों-तैराकी, कुश्ती, मुक्केबाजी, जड़ों और एथलेटिक्स में प्रतिभाशाली युवा एथलीटों को प्रशिक्षित करता है। कर्नाटक के विजयनगर में IIS-JSW (आईआईइस-जेएसडब्ल्यू) ग्रुप के नेतृत्व में एक अनूठी पहल है। 

वाटर स्पोर्ट्स मेंटर प्रभु मूलचंदानी व मोटिवेटर राकेश कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, मात्र 8 साल की उम्र से नगर पालिका पूल में अपना पसीना बहाकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले कई राष्ट्रीय पदक विजेता और अंतराष्ट्रीय खिलाडी सिद्धांत सिंह माता-पिता संगीता-गोपाल सिंह जादोन ने 14 दिन की ट्रेनिंग केम्प में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर आईआईएस में अपनी जगह बनाई है। 

आईआईएस का लक्ष्य ओलंपिक में सफलता का सपना देखने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियो को मंजिल तक पहुचाना है। बुनियादी ढांचे, कोचिंग और स्पोर्ट्स साइंस के अंतरराष्ट्रीय मानकों पर ध्यान में रखते हुए, आईआईएस भारत के ओलंपिक चैंपियनों को तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है। न.पा कोच टीम नीलेश घावरी, आयुष गौड़, सुधा सोलंकी, अभिषेक अहीर व रोहित अहीर के सानिध्य में नीमच के तैराक निरन्तर दिन-प्रतिदिन बेहरत रिजल्ट दे रहे है।