KHULASA: धामनिया गांव का शंकर, और वारदात मल्हारगढ़ में, फिर मंदसौर पुलिस की नीमच बस स्टैंड पर दबिश, इन्हें कर लिया गिरफ्तार, पढ़े खबर
धामनिया गांव का शंकर, और वारदात मल्हारगढ़ में, फिर मंदसौर पुलिस की नीमच बस स्टैंड पर दबिश, इन्हें कर लिया गिरफ्तार, पढ़े खबर
मंदसौर। पुलिस कप्तान अनुराग सुजानिया के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी व मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन तथा मल्हारगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पंवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ज्वेलर्स दुकान पर हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को पकडऩे में सफलता हासिल की।
जानकारी के अनुसार दिनांक 15.05.22 को फरियादी सुनील पिता सत्यनारायण सोनी 43 वर्ष निवासी मल्हारगढ़ द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसमें बताया गया था कि दिनांक 15.05.22 को शाम करीब 05 बजे एक अज्ञात व्यक्ति व दो महिलायें दुकान पर खरीददारी करने के लिये आये व खरीददारी करते समय एक सोने के कांटे का पत्ता जिसमें करीब 24 सोने के कांटे थे कीमती 30,000 रूपये चुरा ले गये।
पीडि़त की शिकायत पर मल्हारगढ पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 111/15.05.22 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। वह विशेष टीम गठित कर बदमाशों की तलाश शुरू की। विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेजों के साथ मुखबीर तंत्र को मजबूत किया गया। इसी बीच दिनांक 17.05.22 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि मल्हारगढ में सुनार की दुकान पर चोरी करने वाले व सीसीटीवी फुटेज में में दिखे हुलिये का एक व्यक्ति व दो महिलायें नीमच बस स्टेंड पर खड़े है।
जिस पर तत्काल पुलिस टीम एक्शन में आई और नीमच बस स्टेण्ड से वारदात में शामिल आरोपी शंकरलाल बावरी 28 साल निवासी धामनिया थाना छोटीसादडी राजस्थान एवं 02 महिलाओं को गिरफ्तार किया। जहां बाद में इनके कब्जे से चुराई गई सारी मश्रुका बरामद की गई।
इनकी रही कार्यवाही-
चोरी की मश्रुका के साथ आरोपियों को पकडऩे की कमान जहां मल्हारगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पंवार द्वारा संभाली गई। वहीं उनके साथ उनि. पूर्णिमा सिरोहिया, सउनि. सुनिल राघव, प्रआ. जुगल किशोर, आर. अंकित जाट, नितेश पाटीदार, प्रहलाद सिंह, कुमार गौरव, नितीश शर्मा, महिला कांस्टेबल विनिता पंवार द्वारा भी अहम भूमिका निभाई गई।