BIG NEWS : गणतंत्र दिवस फुटबाल स्‍पर्धा, विजय के गोल से ग्‍वालटोली विजयी, आज इन टीमों के बीच कड़ा मुकाबला, ये अतिथि करेंगे शिरकत, पढ़े खबर

गणतंत्र दिवस फुटबाल स्‍पर्धा

BIG NEWS : गणतंत्र दिवस फुटबाल स्‍पर्धा, विजय के गोल से ग्‍वालटोली विजयी, आज इन टीमों के बीच कड़ा मुकाबला, ये अतिथि करेंगे शिरकत, पढ़े खबर

नीमच। नगर पालिका द्वारा नपाध्‍यक्ष स्‍वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से राजेन्‍द्र प्रसाद स्‍टेडियम में 12 जनवरी से प्रारंभ हुई गणतंत्र दिवस फुटबाल स्‍पर्धा के अंतर्गत 20 जनवरी को एक रोमांचक मैच ग्‍वालटोली व नीमच सिटी के बीच खेला गया। खेले गए मैच के अंतिम क्षणों में ग्‍वालटोली के विजय कुमार ने अपनी टीम के लिए खूबसूरत गोल कर ग्‍वालटोली को 1-0 से विजयश्री दिलवाई।

उपरोक्‍त जानकारी देते हुए डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि, मैच में अतिथि के रूप में पोरवाल समाज के अतिथि के रूप में पोरवाल समाज के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष नरेन्‍द्र उदिया, पूज्‍य सिंधी पंचायत अध्‍यक्ष ईश्‍वर आहूजा, ब्राह्मण समाज बघाना अध्‍यक्ष योगेश शर्मा, औदिच्‍य ब्राह्मण समाज अध्‍यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, समाजसेवी पारस जैन (कोलकाता वाला), पारस लसोड़, पारस नागोरी, हाजी साबिर मसूदी, महेश वरधानी, राजकुमार मंगवानी ने उपस्थित होकर खिलाडि़यों का उत्‍साहवर्धन किया।

अपने उद्बोधन में उपस्थित अतिथिगणों ने कहा कि, नीमच फुटबाल की नगरी के नाम से देशभर में मशहूर है। सभी खिलाड़ी अपने खेल से नीमच की इस पहचान को कायम रखें और नीमच का नाम देशभर में रोशन करें।

कार्यक्रम का संचालन प्रमोद शर्मा व पप्‍पू मंगल ने किया। आभार पार्षद हरगोविन्‍द दीवान ने व्‍यक्‍त किया। मैच के दौरान नपा पार्षद रामचंद्र धनगर, मुकेश पोरवाल, हरगोविन्‍द दीवान, हुसैन कारपेंटर एवं अनेक वरिष्‍ठ फुटबाल खिलाडी एवं बड़ी संख्‍या में फुटबाल प्रेमी उपस्थित हुए। मैच में निर्णायक के रूप में मोहम्‍मद रफीक हाशमी, अ. हमीद, राजेश निर्वाण और मोहम्‍मद रईस ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।

आज यंगमेन व ग्‍वालटोली के बीच रोमांचक मुकाबला- 

21 जनवरी को स्‍पर्धा का दूसरा क्‍वार्टर फाइनल मैच दोपहर 3 बजे यंगमेन व ग्‍वालटोली के बीच खेला जाएगा। मैच में अतिथि के रूप में नपा सभापति धर्मेश पुरोहित, मनोहर मोटवानी, छाया जायसवाल, निरज अहीर, कुसम-अशोक जोशी, समाजसेवी विजय जोशी (रोटरी क्‍लब), भूपेन्‍द्र चौधरी (लायंस सेंट्रल), कमल मंगल (रोटरी डायमंड), ललित जैन (सराफा एसो.), पुष्‍पेन्‍द्र शर्मा, पूर्व पार्षद शंकर बंसल, श्री सामंतसिंह चौहान, समीर चौधरी उपस्थित रहेंगे। नगर पालिका व डीएफए ने सभी खेलप्रेमी जनता से उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्‍साहवर्धन करने का अनुरोध किया है।