BIG NEWS: बेगों में मादक पदार्थ, और यहां बेखौफ खड़ा दिलीप, सुचना मिलते ही सीतामऊ पुलिस ने घेरा, आरोपी गिरफ्तार, कहां से कहां देनी थी डिलेवरी, पढ़े ये खबर

बेगों में मादक पदार्थ, और यहां बेखौफ खड़ा दिलीप, सुचना मिलते ही सीतामऊ पुलिस ने घेरा, आरोपी गिरफ्तार, कहां से कहां देनी थी डिलेवरी, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: बेगों में मादक पदार्थ, और यहां बेखौफ खड़ा दिलीप, सुचना मिलते ही सीतामऊ पुलिस ने घेरा, आरोपी गिरफ्तार, कहां से कहां देनी थी डिलेवरी, पढ़े ये खबर

मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ का परिवहन, भंडारण एवं विक्रय पर रोकथाम करने हेतु एवं ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। जिस पर रविवार को मुखबीर सूचना पर गरोठ एएसपी महेन्द्र तारणेकर के नेतृत्व मे सीतामऊ एसडीओपी सुश्री निकिता सिंह व सीतामऊ इन्चार्ज थाना प्रभारी उनि. शुभम व्यास द्वारा थाने में पदस्थ उनि. लाखन सिंह, विजय पुरोहित को पुलिस टीम के साथ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

जानकारी के अनुसार गठीत टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए ग्राम कुण्डला नई आबादी खाईखेड़ा कच्चे रास्ते चौकीदार के घर के पास से आरोपी दिलीप पिता रामलाल कंजर (26) निवासी टोकड़ा थाना उन्हेल, जिला झालावाड़ के कब्जे से तीन प्लास्टिक के कट्टो में भरा 20/20 किलोग्राम डोडाचुरा कुल 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 249/23 धारा- 8/15 NDPS एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है व आरोपी से डोडाचुरा के अन्य स्त्रोतो के संबंध में पुछताछ जारी है। 

सराहनीय कार्य- 

उक्त कार्यवाही में उनि. शुभम व्यास इन्चार्ज थाना प्रभारी सीतामऊ, उनि विजय पुरोहित, प्रआर सुमित यादव, रमेशचन्द्र खारोल, आरक्षक अरुण शर्मा, रणजीत सिंह और नरेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा है।