NEWS : अंबामाता मंदिर परिसर में नवरात्रि मेला, विराट कवि सम्मलेन का आयोजन आज, ये नामी हस्तियां करेगी शिरकत, पढ़े खबर
अंबामाता मंदिर परिसर में नवरात्रि मेला

रिपोर्ट- संजय नागौरी
दड़ौली। अंचल के अंबामाता मंदिर परिसर में चल रहे मेले में रविवार रात्रि में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। कवि योगेश शर्मा मोरवन इस सम्मेलन के सूत्रधार होंगे। रात्रि 8.30 बजे शुरू होने वाले इस सम्मेलन में चार कवि हास्य रचनाओं से श्रोताओं को गुदगुदाएंगे।
इनमें विनोद निम्बोद 9560, मनोहर मन्नू तूफाखेड़ा, रजनीश शर्मा सीतामऊ, ओर बालकवि उदितसिंह प्रतापगढ़ शामिल है। उज्जैन की कवियत्री निशा उज्जयिनी अपनी गीत गजलों का रंग बिखेरेगी। कालपीपल की कवियत्री निशा पाटीदार श्रृंगार रस की बरसात कर कवि सम्मेलन को नई ऊंचाइयां देगी। अंबामाता मेला समिति ने कवि प्रेमी श्रोताओं से सम्मेलन में शिरकत करने की अपील की है।