BIG BREAKING: पानी निकालने के लिए होद में डाली बाल्टी, अचानक संतुलन बिगड़ा, तो मासूम जा गिरी पानी में, डूबने से हुई मौत, पढ़े मनासा के बनी गांव में हुए दर्दनाक हादसे से जुड़ी ये खबर
पानी निकालने के लिए होद में डाली बाल्टी, अचानक संतुलन बिगड़ा, तो मासूम जा गिरी पानी में, डूबने से हुई मौत, पढ़े मनासा के बनी गांव में हुए दर्दनाक हादसे से जुड़ी ये खबर
नीमच। नीमच जिले के एक गांव में आज दर्दनाक हादसा हुआ है। इस दौरान एक मासूम बच्ची की पानी की होद में डूबने से मौत हो गई, जिसके बाद गांव के सरपंच उसे बैसूध अवस्था में मनासा शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार जिले की मनासा तहसील के ग्राम बनी में 8 वर्षीय आरूशी और उसका छोटी भाई घर में खेल रहें थे। उसी दौरान आरूशी ने होद से पानी निकालने के लिए होद में बाल्टि डाली। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया, और वह होद में जा गिरी। जिसके बाद घर में चहल-पहल नहीं होने पर पड़ोसियों ने घर में जाकर देखा, तो आरूशी पानी की होद में दिखाई दी।
इस पर ग्रामीणों ने घटना की जानकारी गांव के सरपंच दिनेश पाटीदार को दी। सूचना मिलते ही दिनेश पाटीदार मौके पर पहुंचे, और जरा भी देर ना करते हुए आरूशी को बैसूध अवस्था में मनासा शासकीय अस्पताल लाएं, जहां जांच और कोशिशों के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ। उस समय आरूशी के पिता दशरथ वर्मा खेत पर काम कर रहे थे। हालांकि मामले को लेकर मनासा पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।