NEWS: रेडक्रॉस सभागार में शिविर, 100 से ज्यादा वृद्धजनों पहुंचे, कराई निःशुल्क जांच, और लिया स्वास्थ्य लाभ, पढ़े खबर
रेडक्रॉस सभागार में शिविर
नीमच। जिला चिकित्सालय द्वारा 16 दिसंबर शनिवार को रेडक्रॉस सभागार में सिविल सर्जन डॉ. महेन्द्र पाटिल के नेतृत्व में वृद्धजन हेतू निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 100 से अधिक वृध्द जनों ने पहुंच कर शिविर का लाभ लिया।
वृद्धज़न स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. मनीष यादव, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संगीता भारती, मनो रोग विशेषज्ञ डॉ. स्वाति वधवा, डॉ. संजय गायरी ने शिविर में आने वाले मरीजों परीक्षण कर उपचार किया एवं निःशुल्क दवा वितरण किया गया। एनसीडी स्टॉफ मनीष व्यास, नीलम वैध एवं नर्सिंग विद्यार्थी फिजां एवं युवराज सिंह द्वारा मरीज़ों का बीपी शुगर की जांच कर पीला कार्ड बनाया गया एवं वृध्दावस्था से जुड़ी देखभाल के बारे में जानकारी दी।