BIG NEWS : जीआरपी पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, एक लाख से ज्यादा के मोबाइल बरामद, सूचना के बाद खाकी को ऐसे मिली सफलता, पढ़े खबर

जीआरपी पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, एक लाख से ज्यादा के मोबाइल बरामद, सूचना के बाद खाकी को ऐसे मिली सफलता, पढ़े खबर

BIG NEWS : जीआरपी पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, एक लाख से ज्यादा के मोबाइल बरामद, सूचना के बाद खाकी को ऐसे मिली सफलता, पढ़े खबर

नीमच। पदम विलोचन शुक्ला पुलिस अधीक्षक रेल इन्दौर द्वारा इकाई में अपराधियो की धरपकड़ एवं अपराधो पर अंकुश लगाये जाने हेतु एवम अवैध गतिविधियो पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाने व अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में ज्योती शर्मा उप पुलिस अधीक्षक रेल इन्दौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सउनि कन्हैयालाल भाटी, सउनि जगदीश यादव, प्रआर वर्दीचन्द खण्डेला, प्रआर कैलास जगताप द्वारा रेल्वे स्टेशन नीमच से सुचना तंत्र की मदद से आरोपी देवेन्द्र उर्फ सनी पिता मदनलाल (19) को मोबाईल चोरी में गिरफ्तार किया। साथ ही एक आरोपी बिलाल खान पिता आरिफ खान (19) को नोटिस पर छोड़ा गया। 

जीआरपी थाना नीमच को सुचना प्राप्त हुई कि, रनिंग ट्रेनों में यात्रियों के मोबाईल चोरी कर चुराने वाले आरोपी सक्रिय है आरोपी चालाकी और योजनाबद्ध तरीके से भीडभाड वाले कोच एवं चलती ट्रेनों में यात्रियों का ध्यान भटकने पर और बेखबर यात्रियों का मोबाईल चोरी कर लेता है। चोरी की वारदात अधिकतर रात्रि वाली ट्रेन उदयपुर रतलाम एक्स में वारदात इतनी कुशलता से की जाती कि अधिकतर पीडितों को घटना का अहसास भी तब हुआ होता है जब उनका मोबाईल चोरी कर लिया जाता है। 

प्रारंभिक जांच में पता चला कि, आरोपी व्यस्त भीडभाड का लाभ उठाकर चोरियां करते थे। जीआरपी नीमच ने इस गंभीर प्रवृति को गंभीरता से लेते हुए सतर्कता एवं चैकिंग बढायी। संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी आरंभ की सुचना तंत्र को मजबूत किया। जिससे उक्त आरोपी के बारे में जानकारी मिली। जिसे कुल 03 अपराध में 03 मोबाईल कुल राशि 66 हजार 998 रुपये के मोबाईल जप्त करने में सफलता प्राप्त की। एक आरोपी से प्रथक से आज ही एक मोबाईल कीमती 34 हजार 999 रुपये का जप्त करने में सफलता प्राप्त की। चारों अपराधों में कुल 1 लाख 01 हजार 997 रुपये के मोबाईल जप्त किये।

आरोपी का नाम- 

देवेन्द्र उर्फ सनी पिता मदनलाल (19) निवासी आजाद चौक, जाटों का मोहल्ला, निम्बाहेडा को गिरफ्तार किया गया। वहीं बिलाल खान पिता आरिफ खान (19) निवासी मदारपुरा, मस्जिद के पास जिला मंदसौर नोटिस पर छोड़ा गया।

जप्त सम्पति- कुल 04 मोबाईल जिसमें 02 सैमसंग कंपनी के, 01 वनप्लस, 01 टेकनो कंपनी का कुल कीमती 1,01,997 रुपये।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कन्हैयालाल भाटी व सउनि जगदीश यादव, प्रआर. वर्दीचन्द खण्डेला, प्रआर कैलास सराहनिय कार्य करने वाली टीम जगताप का सराहनीय योगदान रहा।