NEWS : दीपावली का त्यौहार, प्रशासन-पुलिस और परिषद का निर्णय, पिपलियामंडी नगर की सीमा में भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध, पढ़े खबर
दीपावली का त्यौहार

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
पिपलियामंडी। आगामी दीपावली पर्व एवं त्योहारी सीज़न को ध्यान में रखते हुए नगर में सुरक्षा, स्वच्छता एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन ने एक अहम कदम उठाया है। पुलिस प्रशासन एवं नगर परिषद ने संयुक्त रूप से निर्णय लेते हुए नगर में भारी वाहनों की आवाजाही पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया है, जो दीपावली पर्व समाप्ति तक लागू रहेगा।
नगर परिषद अध्यक्ष इंदिरा सुनील देवरिया, थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय और CMO प्रवीण सेन ने संयुक्त रूप से अपील जारी करते हुए कहा कि नगर की सड़कों पर इन दिनों दीपावली त्योहार आवाजाही बढ़ी हुई है। ऐसे में नगर के अंदर से भारी वाहनों के गुजरने से दुर्घटनाओं की संभावना रहती है और यातायात में अव्यवस्था फैलती है। इसी कारण प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि कोई भी भारी वाहन नगर की मुख्य सीमा में प्रवेश नहीं करेगा।
सभी वाहन चालकों को निर्देश दिए गए हैं कि गुडभेली से बरखेड़ा पंथ मार्ग का उपयोग करें, ताकि नगर के भीतर जाम की स्थिति न बने और नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। प्रशासन ने कहा कि त्योहारों के दौरान नगर में साफ-सफाई, यातायात और सुरक्षा व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखी गई है। थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित वाहन मालिकों एवं चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रीमती इंदिरा सुनील देवरिया ने नागरिकों से अपील की कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और नगर को स्वच्छ, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण बनाए रखने में सहयोग करें।सीएमओ प्रवीण सेन ने बताया कि दीपावली पर्व के दौरान नगर में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा तथा सभी प्रमुख मार्गों, बाजारों एवं मंदिरों के आसपास स्वच्छता और लाइट की वेवस्था की जाएगी। प्रशासन ने नागरिकों से आग्रह किया है कि त्योहारों की खुशियों में सहभागिता करते हुए सहयोग और अनुशासन बनाए रखें ताकि पिपलियामंडी नगर एक आदर्श उदाहरण बन सके जहाँ त्योहार सौहार्द, शांति और सुरक्षा के साथ मनाए जाएं।