NEWS : रामपुरा में विहिप ने मनाया शौर्य दिवस, महाआरती और हनुमान चालीसा का पाठ, पर यहां पुलिस क्यों रही तैनात, पढ़े खबर
रामपुरा में विहिप ने मनाया शौर्य दिवस
रिपोर्ट- रुपेश सारू
रामपुरा। शौर्य दिवस पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल रामपुरा द्वारा स्थानीय लालबाग परिसर में भारत माता की आरती की। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के विनोद माली ने कहा कि, हम सभी को एकत्रित होकर संगठन को मजबूत करना है, और भारत देश का पूरे विश्व में कीर्तिमान बनाना है। इस अवसर पर भव्य आतिशबाजी महाआरती के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यहां पुलिस और प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा।
क्लिक करें, और हमारे व्हाट्सप्प चैनल को ज्वाइन करें-