NEWS: यातायात पुलिस की शहर में ताबड़तोड़ कार्यवाही, ट्रक और कार सहित बनाएं इनके चालान, वसूला समन शुल्क, पढ़े ये खबर
यातायात पुलिस की शहर में ताबड़तोड़ कार्यवाही, ट्रक और कार सहित बनाएं इनके चालान, वसूला समन शुल्क, पढ़े ये खबर
नीमच। शहर में यातायात पुलिस लगातार मुस्तैद नजर आ रही है। पुलिस द्वारा प्रतिबंध क्षेत्र में भारी वाहन और काली फिल्म लगाकर वाहन चलाने वाले चालक पर कार्यवाही करते हुए समन शुल्क वसूला है।
जिले में एसपी अमित तोलानी एवं एएसपी सूंदर सिंह कनेश के निर्देशन तथा यातायात थाना प्रभारी मोहन भर्रावत के नेतृत्व में सोमवार को शहर में वाहन चैकिंग की। चैकिंग के दौरान प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन चालाने वाले 2 वाहनो के विरूद्ध चालान बनाकर 8 हजार रूपये समन राशी, दो पहिया वाहन चालको के विरूद्ध बिना हेलमेट के कुल 10 चालान बनाये जाकर 3 हजार रूपये समन राशी वसूल की।
बिना सिट बेल्ट वाहन चालको के विरूद्ध के कुल 2 चालान बनाये जाकर 1 हजार रूपये समन राशी वसूल की, अन्य वाहन चालको के विरूद्ध कुल 6 चालान बनाये जाकर 5 हजार रूपये समन राशी वसूल की। इस प्रकार कुल चालान 20 चालान बनाये जाकर 17 हजार समन राशी रूपये वसूल की।
नोट- यातायात पुलिस आम जनता से अपील करती है कि वाहन चलाते समय यातायात नियमो का पालन करें अन्यथा आपके विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जा सकती है।