BIG NEWS: मंदसौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, ग्राम शक्करखेड़ी के बाछडा डेरों में दबिश, पहले लहान किया जब्त, फिर मौके पर ही किया नष्ट, पढ़े खबर
मंदसौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, ग्राम शक्करखेड़ी के बाछडा डेरों में दबिश, पहले लहान किया जब्त, फिर मौके पर ही किया नष्ट, पढ़े खबर
मंदसौर। म.प्र. शासन एवं पुलिस मुख्यालय मप्र भोपाल द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध रुप से निर्माणकर्ताओं, विक्रय, संग्रहण एवं परिवहनकर्ताओं के विरुद्ध सतत् रुप से प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। जिसकी अनुपालना हेतु मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये गये हैं।
थाना प्रभारी नाहरगढ गिरीश जेजुरकर द्वारा दिनांक- 10.10.2022 को मय फोर्स बनाकर ग्राम शक्करखेडी व ग्राम गारियाखेडा में दबीश दी। जहां ग्राम शक्करखेड़ी में 800 लीटर लहान व ग्राम गरियाखेड़ा से 300 लीटर लहान प्लास्टिक की केनों में भरा हुआ सडागला महुआ (लहान) को मौके पर नष्ट किया।
पुलिस टीम सराहनीय कार्य-
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक गिरीश जेजुरकर, सउनि ओ.पी. राठौर, केरुसिंह रावत, राजेश चौहान, प्र.आर. दीपक सांखला, जितेन्द्र गौड, आरक्षक महेन्द्र सिह, अरुण मेघवाल और चालक लियाकत मेव की सराहनीय भुमिका रही।