BIG NEWS: साध्वी ऋतंभरा जनवरी माह में पहुंचेगी नीमच, दीदी मां के मुखारविंद भव्य श्रीराम कथा का आयोजन, वातसल्य समिति की बैठक संपन्न, जाने कार्यक्रम की रूपरेखा, पढ़े खबर

साध्वी ऋतंभरा जनवरी माह में पहुंचेगी नीमच, दीदी मां के मुखारविंद भव्य श्रीराम कथा का आयोजन, वातसल्य समिति की बैठक संपन्न, जाने कार्यक्रम की रूपरेखा, पढ़े खबर

BIG NEWS: साध्वी ऋतंभरा जनवरी माह में पहुंचेगी नीमच, दीदी मां के मुखारविंद भव्य श्रीराम कथा का आयोजन, वातसल्य समिति की बैठक संपन्न, जाने कार्यक्रम की रूपरेखा, पढ़े खबर

नीमच। साध्वी दीदी मां ऋतंभरा के मुखाविंद से एक बार फिर नीमच में 7 दिवसीय श्रीरामकथा का आयोजन होने जा रहा है। कथा का भव्य आयोजन 9 से 15 जनवरी 2023 तक होगा। 

श्रीरामकथा का आयोजन स्व. कंचनदेवी-प्रेमसुख गोयल व स्व. रोशनबाई-मदनलाल चौपड़ा की स्मृति में वात्सल्य सेवा समिति नीमच, अग्रवाल ग्रुप नीमच व व्यापारी संघ नीमच के संयुक्त तत्वावधान में गोयल एवं चौपड़ा परिवार द्वारा वात्सल्य धाम दशहरा मैदान में किया जाएगा। कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने को लेकर समिति की बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई, जिसमें कार्यक्रम के आमंत्रण का विमोचन किया गया। 

इस मौके पर वात्सल्य सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष चौपड़ा, महामंत्री अनिल गोयल (कमल इलेक्ट्रिक), कोषाध्यक्ष मदनलाल पाटीदार, अग्रवाल ग्रुप के अध्यक्ष अजय सिंहल, सचिव रितेश गोयल, कोषाध्यक्ष दुर्गेश लालका, व्यापारी संघ के अध्यक्ष राकेश भारद्वाज, सचिव राजेंद्र खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष कमल बिंदल व नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम गुर्जर आदि मौजूद रहें।