NEWS: नीमच तैराकी की नए साल में शानदार शुरूवात, सिद्धान्त ने नेशनल में दो मैडल पर जमाया कब्जा, पढ़े खबर

नीमच तैराकी की नए साल में शानदार शुरूवात

NEWS: नीमच तैराकी की नए साल में शानदार शुरूवात, सिद्धान्त ने नेशनल में दो मैडल पर जमाया कब्जा, पढ़े खबर

नीमच। 67 th स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता दिल्ली तालकटोरा स्टेडियम पर दिनांक- 3 से 9 जनवरी तक आयोजित हो रही है। जिसमे नीमच के स्टार खिलाड़ी सिद्धान्त गोपाल सिंह जादोन ने सहनिवार को 200 मीटर बैक स्ट्रोक में सिल्वर मेडल और 100 मीटर बैक स्ट्रोक में ब्रॉन्ज़ मैडल जीत, और 2024 की शानदार शुरुवात की। 

तैराकी मेंटर प्रभु मूलचंदानी ने बताया कि, नीमच के लिए गर्व की बात है कि, सिद्धांत जैसे खिलाड़ी नीमच टीम का हिस्सा है। इसके अलावा नीमच की एन.आई.एस तैराकी कोच सुधा सोलंकी मध्य प्रदेश महिला तैराकी कोच के रूप में  टीम का प्रतिनिधित्व कर रही है। 

तैराकी मोटिवेटर राकेश कोठारी व नितेश शर्मा ने बताया कि, नीमच न.पा कोच सुधा सोलंकी के अलावा एन.आई.एस आयुष गौड़, नीलेश घावरी, अभिषेक अहीर और रोहित अहीर द्वारा तैयार खिलाड़ी राज्य में चेम्पियनशिप अवार्ड जीत रहे, एवम नेशलन में मैडल की बौछार से शुरुवात की। यह मैडल न.पा के सहयोग कोचेस की कड़ी मेहनत और पेरेंट्स की इच्छा शक्ति का नतीजा है कि, एक छोटे से शहर के तैराक राज्य को गौरान्वित कर रहे है। जिला तैराकी अध्यक्ष अशोक मोदी ने बताया कि, नीमच से विजेता तैराक और पदको की बौछार 2009 से निरन्तर जारी है।