BIG NEWS: राजस्व और पुलिस टीम पहुंची ग्राम कुचड़ौद, सीमांकन कर खोला रास्ता, मामला किसान और BJP नेता की मौत का, पढ़े खबर

राजस्व और पुलिस टीम पहुंची ग्राम कुचड़ौद, सीमांकन कर खोला रास्ता, मामला किसान और BJP नेता की मौत का, पढ़े खबर

BIG NEWS: राजस्व और पुलिस टीम पहुंची ग्राम कुचड़ौद, सीमांकन कर खोला रास्ता, मामला किसान और BJP नेता की मौत  का, पढ़े खबर

नीमच। दक्षिण मंडल उपाध्यक्ष बलवंत बैरागी के आत्महत्या करने के बाद पुलिस और जिला प्रशासन हरकत में आया है। जिसके बाद जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने राजस्व विभाग की टीम का गठन किया, और इसी के बाद पुलिस की टीमे और राजस्व अधिकारी और कर्मचारी मय संसाधनों के पहुंचे। जिसके बाद यहां रास्ते का सीमांकन करके खोला। 

गौरतलब है कि, बीते दिनों बीजेपी किसान मोर्चा के दक्षिण मंडल उपाध्यक्ष बलवंत बैरागी ने अपने ही घर में जहरीला पदार्थ गटक लिया था। उन्हें गंभीर हालत में परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी। 

मृतक बलवंत बैरागी ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था। साथ ही सोशल मीडिया पर उनके विडियों भी वायरल हुए थे। सुसाइड नोट और वायरल विडियों ने बलवंत बैरागी ने अपनी परेशानी बताई थी।