NEWS : आगामी त्योहार, और सिंगोली थाने पहुंचे नगरवासी, फिर शुरू हुई ये अहम बैठक, थाना प्रभारी ने दिए ये निर्देश, पढ़े खबर

आगामी त्योहार

NEWS : आगामी त्योहार, और सिंगोली थाने पहुंचे नगरवासी, फिर शुरू हुई ये अहम बैठक, थाना प्रभारी ने दिए ये निर्देश, पढ़े खबर

सिंगोली। थाना क्षेत्र में आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस थाना पर प्रभारी बीएल भाबर ने शाम 5 बजे शांति समिति की बैठक आयोजित की। बैठक में थाना प्रभारी बीएल भाभर ने आगामी त्यौहार मोहर्रम को लेकर होने वाले आयोजन की जानकारी ली। सिंगोली अंजुमन कमेटी सदर रईस खान ने बताया कि, 7 जुलाई को मोहर्रम माह की चांद रात है। उस दिन अलम का जुलूस नगर के परम्परा गत मार्गो से निकालेगा, 14 जुलाई को छड़ी (मेहंदी) व 16 जुलाई की रात व 17 जुलाई को दिन में ताजिये का जुलूस परम्परा गत मार्गो से निकालेगा।

बैठक के दौरान क्षेत्र के कदवासा में निकलने वाले ताजिये की जानकारी धारडी सदर आशिक मंसूरी व थडोद में निकलने वाले ताजिये के जुलूस की जानकारी मिरबक्ष मंसूरी ने दी। थाना प्रभारी भाभर ने क्षेत्र में होने वाले विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों और आयोजनों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में मनाए जाने संबंधी तैयारियों की जानकारी ली। सभी से त्यौहारों को शांतिपूर्ण और भाईचारे से मनाने की अपील की।

बैठक में थाना प्रभारी बीएल भाबर, नगर परिषद से आशीष कोठारी, सिंगोली सदर रईस खान, पूर्व सदर जमील मोहम्मद मेव, फूल कुमार मलिक, धारडी सदर आशिक मंसूरी, थडोद सदर मीर बक्श, डॉ. सलीम अब्बासी, सत्यनारायण विश्नोई, नासिर मेव, इमरान पठान, पटवारी प्रकाश शुक्ला, दिनेश धाकड़, विधुत लाइन मेन लालचंद, हरिशंकर सहित पत्रकारगण एवं शांति समिति सदस्यगण उपस्थित थे।