BIG BREAKING : जब यहां मिला गौवंश का कटा सिर, तो जावरा में घटना को लेकर आक्रोश, हिंदू संगठनों ने बंद कराई दुकानें, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, शहर में भारी पुलिस बल तैनात...! पढ़े खबर
मंदिर परिसर में मिला गौवंश का कटा सिर
रतलाम। जिले के जावरा स्थित जागन्नाथ मंदिर परिसर में गोवंश का कटा सिर मिलने से सनसनी फैल गई। शुक्रवार सुबह मंदिर पहुंचे पुजारी ने कटा सिर देखकर पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद हिंदू संगठनों से जुड़े लोग आक्रोशित हो गए, वारदात के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी सहित अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। शांतिपूर्ण तरीके से नगर बंद का आह्वान किया। शहर में भारी पुलिस बल तैनात है।
मंदिर के पुजारी गोरवपुरी गोस्वामी ने बताया कि, रोजाना की तरह अलसुबह 3 बजे वह मंदिर पहुंचे। गेट खोला तो गणेश भगवान की मूर्ति के पास गोवंश का सिर कटा पड़ा था। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस व आसपास के लोगों को दी। जिसके बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर मामले की विवेचना शुरू की।
फिलहाल, मंदिर से सिर हटवा कर साफ-सफाई करा दी गई है। घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। हालांकि, पुलिस अभी मामले से जुड़ी कोई भी जानकारी दे पाने में असमर्थ है। विधायक राजेंद्र पांडेय भी मंदिर पहुंचकर घटना की जानकारी दी।
जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। साथ ही पुलिस अफसरों से संपर्क कर अतिशीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने के निर्देश दिए। मंदिर शासकीय है, लेकिन यहां लगे सीसीटीवी कैमरे बंद हैं। कैमरे चालू करने मंदिर समिति ने प्रशासन को आवेदन भी दे रखा है, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया।
घटना से आक्रोशित हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने नगरबंद का आह्वान किया है। वाहनों में माइक लगाकर दुकानें बंद रखने की अपील की जा रही है। जो दुकानें खुली मिलीं, उन्हें बंद कराया जा रहा है। इस दौरान घंटाघर चौराहे पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हैं। बाजार में घूम घूमकर दुकानें बंद कराई जा रही हैं।