BIG NEWS : सेवा की भावना, डिप्टी कलेक्टर ने फिर निभाई सहभागिता, नीमच में यहां की साफ-सफाई, इनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर किया श्रमदान, इस पुलिया का किया निरीक्षण, पढ़े खबर
सेवा की भावना
नीमच। मध्य प्रदेश शासन द्वारा 5 जून से 16 जून तक जलस्त्रोंतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु संचालित जलगंगा संवर्द्धन अभियान के तहत नगर पालिका द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा के मार्गदर्शन में जनसहयोग से जारी विभिन्न गतिविधियों के तहत गुरूवार को सुबह 7 से 9 बजे तक गुप्ता हास्पिटल पुलिया के यहां सफाई अभियान संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था, स्वच्छ भारत विकास संस्था सहित अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों तथा शहर के पर्यावरणप्रेमी नागरिकों के सहयोग से चलाया। इस अभियान में एक बार पुन: नगर पालिका सीएमओ का प्रभार देख रहे डिप्टी कलेक्टर एवं पीओ डूडा चंद्रसिंह धार्वे ने जनसेवक की भूमिका अदा करते हुए संकल्प पर्यावरण संस्था के पर्यावरण प्रेमी श्रमदानियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर श्रमदान करते हुए जनसेवा का संदेश प्रदान किया।
पर्यावरण प्रेमी श्रमदानियों व नपा कर्मचारियों ने भी अपने बीच अपने अधिकारी को श्रम करते हुए देख दुगने उत्साह से कार्य किया व देखते ही देखते 10 ट्राली से अधिक कचरा एकत्रित कर जेसीबी व ट्रेक्टरों के माध्यम से ट्रेचिंग ग्राउण्ड पहुंचाया। धार्वें ने इस श्रमदान पश्चात एकता कॉलोनी पुलिया, शम्भू व्यायामशाला घाट तथा चमड़ा कारखाना रोड वाली पुलिया का निरीक्षण भी कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा, स्वच्छता निरीक्षक भारतसिंह भारद्वाज व दिनेश टांक के साथ किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। विदित हो कि धार्वे ने बुधवार को गांधीनगर ग्रीन बेल्ट स्थित स्मृतिवन के कुए में उतरकर कुए की सफाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
गुरूवार को अभियान के तहत गुप्ता हास्पिटल पुलिया के यहां नगर पालिका ने सफाई अभियान की शुरूआत की। इस दौरान स्व्च्छ भारत संस्था के डॉ. एच.एन. गुप्त, संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के किशोर बागड़ी, नवीन कुमार अग्रवाल, अजय भटनागर, डॉ. राकेश वर्मा, जुजरभाई बोहरा, दुलीचंद कनेरिया, रमेश मोरे, बालचंद वर्मा, मनीष जैन, दीपक वर्मा, नपा कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा, स्वच्छता निरीक्षक भारतसिंह भारद्वाज, दिनेश टांक, अशोक अहीर, स्वच्छता पर्यवेक्षक शिवकुमार पार्चे, पार्षद दुर्गाशंकर भील, गेंग प्रभारी विक्की घेंघट, नपा के सुरेश पंवार, राजेश पप्पू मंगल, दिनेश बैंस, मोहम्मद जुनेद आदि के साथ स्वयं डिप्टी कलेक्टर धार्वे ने भी कटीली झाडि़यों को हटवाने, पोलिथिन व डिस्पोजल सहित अन्य कचरा संग्रहित करवाने में सहभागिता निभाई तथा मौके पर खड़े रहकर जेसीबी व सफाई अमले की मदद से पुलिया के नीचे भी सफाई करवाकर पानी निकासी का मार्ग प्रशस्त किया।
अभियान के दौरान संकल्प पर्यावरण मित्र के संरक्षक नवीन कुमार अग्रवाल के जन्मदिवस पर धार्वे सहित उपस्थितजनों ने अग्रवाल को साफा बांधकर व पुष्पमाला पहनाकर बधाई देने के साथ ही उनके हाथों पौधारोपण भी करवाया।