BIG NEWS: मादक पदार्थ की बड़ी खैप की स्मगलिंग, डिलेवरी देने निकले दो तस्कर, सुचना पर नयागांव पुलिस ने घेरा, फिर ट्रेलर से क्विंटलों में डोडाचूरा जप्त, मनोज व विकास भी गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

मादक पदार्थ की बड़ी खैप की स्मगलिंग

BIG NEWS: मादक पदार्थ की बड़ी खैप की स्मगलिंग, डिलेवरी देने निकले दो तस्कर, सुचना पर नयागांव पुलिस ने घेरा, फिर ट्रेलर से क्विंटलों में डोडाचूरा जप्त, मनोज व विकास भी गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

नीमच। मुख्यमंत्री के प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत जिले में एसपी अमित तोलानी के कुशल निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत एएसपी नवल सिंह सिसोदिया एवं जावद एसडीओपी रामतिलक मालवीय, थाना प्रभारी इंचार्ज उनि असलम पठान के मार्गदर्शन एवं नयागांव चौकी प्रभारी सउनि रामपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा टाटा ट्रेलर में बड़ी मात्रा में परिवहन किया जा रहा 26 क्विंटल 40 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा जप्त कर 2 तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। 

जानकारी के अनुसार नयागांव पुलिस चौकी को मंगलवार को भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के परिवहन के संबंध में मुखबीर की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए रेल्वे फाटक हाईवे फोरलेन रोड़ पर घेराबंदी की। इस दौरान ट्रेलर क्रमांक- आरजे.07.जीसी.8620 में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 26 क्विंटल 40 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया। साथ ही दो आरोपियों मनोज विश्नोई व विकास विश्नोई निवासी गोडु तहसील कोलायत जिला बिकानेर को गिरफ्तार किया। प्रकरण में आरोपियों से डोडाचुरा के स्त्रोतों एवं अन्य आरोपीगणों के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है।

सराहनीय कार्य- 

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी नयागांव सउनि रामपाल सिंह एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।