BIG NEWS : नशे की खुलेआम स्मगलिंग करने निकले युवक-युवतियां, सुचना पर सुखेर पुलिस और DST की संयुक्त कार्यवाही, MDMA की बड़ी खेप जप्त, अनीता और हिमांशी सहित सद्दाम गिरफ्तार, पढ़े खबर
नशे की खुलेआम स्मगलिंग करने निकले युवक-युवतियां
उदयपुर। जिले में अपराधियों की आमद रफत होने से उन पर निगरानी रखने तथा मादक पदार्थों के विरूद्ध कार्यवाही के लिये जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने निर्देश प्रदान किये। निर्देशों की पालना में उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उदयपुर, कैलाशचन्द्र खटीक वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम के सुपरविजन में हिमांशु सिंह राजावत पु.नि. थानाधिकारी थाना सुखेर तथा देवेंद्र देवल प्रभारी डीएसटी के निर्देशन में टीमें गठित की।
थानाधिकारी / डीएसटी प्रभारी के नेतृत्व में टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए क्षेत्र में मुखबीरों तथा तकनीकी संसाधानों / आपराधिक आसूचना संकलन करना शुरू किया। फिर दिनांक- 29 जून को थानाधिकारी हिमांशु सिंह मय जाब्ता सर्कल में गश्त कर रहे थे कि, सूचना प्राप्त हुई कि अम्बामाता थाने का हिस्ट्रीशीटर सद्दाम क्षेत्र में मादक पदार्थ एमडी सप्लाई करता है। इसी दौरान रास्ते में भैरवगढ़ जाने वाली सड़क पर एक युवक व दो युवतियां खडे हुए थे, जो पुलिस जाब्ता को देखकर भागने लगे। जिनको घेरा डालकर रोका।
फिर पूछताछ में अपना नाम अनीता टांक उर्फ एंजल पिता नारायण लाल टांक पत्नी सुरेन्द्र चौधरी (28) निवासी 222, अम्बामाता स्कीम, पुलिस थाना अम्बामाता, सुश्री हिमांशी उर्फ नन्नू पुत्री भैरूलाल सोनी (19) निवासी तिपमक नगर, अहिंसा सर्कल पुलिस थाना भीमगंज जिला भीलवाडा और सद्दाम हुसैन उर्फ कांकरोली पिता छोटू खान (32) निवासी आनंद टॉकीज के पास, पुलिस थाना नाथद्वारा जिला राजसमन्द हाल फारूख आजम कॉलोनी, मल्लातलाई पुलिस थाना अम्बामाता जिला उदयपुर होना बताया।
पुलिस टीम द्वारा तलाशी के दौरान अभियुक्त सद्दाम के कब्जे से 25 ग्राम एमडी, अनीता उर्फ एंजल के कब्जे से 15 ग्राम एमडी तथा हिमांशी उर्फ नन्नू के कब्जे से 15 ग्राम एमडी जब्त की। मामले हाजा में गिरफ्तार अभियुक्त सद्दाम हुसैन उर्फ कांकरोली पुलिस थाना अम्बामाता का हिस्ट्रीशीटर है, तथा उसके विरूद्ध पूर्व में भी शहर के विभिन्न थानों में 15 प्रकरण दर्ज है। मादक पदार्थों की तस्करी व खरीद फरोख्त करने में लिप्त अन्य अपराधियों की तलाश जारी है।
पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही में हिमाशुसिंह राजावत पुलिस निरीक्षक, देवेन्द्र देवल उप निरीक्षक प्रभारी डीएसटी, रेणु खोईवाल उप निरीक्षक, सुनील बिशनोई हैड कानि, खुमाण सिंह हैड कानि, रामकुमार कानिम, किरण महिला कानि, प्रहलाद पाटीदार हैड कानि. डीएसटी, हितेन्द्र सिंह हैड कानि, करतार सिंह कानि और उत्कर्ष कानि. का सरहानीय योगदान रहा।