BIG NEWS: नेशनल हाईवे पर चित्तौड़गढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, लक्जरी कार से बड़ी मात्रा में काला सोना बरामद, जीरन के तस्कर शाहरुख सहित राजस्थान का आरोपी गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

नेशनल हाईवे पर चित्तौड़गढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, लक्जरी कार से बड़ी मात्रा में काला सोना बरामद, जीरन के तस्कर शाहरुख सहित राजस्थान का आरोपी गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: नेशनल हाईवे पर चित्तौड़गढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, लक्जरी कार से बड़ी मात्रा में काला सोना बरामद, जीरन के तस्कर शाहरुख सहित राजस्थान का आरोपी गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

चित्तौड़गढ़। एसपी राजन दुष्यन्त द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को हरेन्द्र सिंह सौदा पु.नि. मय जाब्ता शिवलाल हेड कानि, बलवन्तसिंह कानि, सुरेन्द्रपाल कानि, भजनलाल कानि, हेमव्रतसिंह कानि मय वाहन चालक मनोहर सिंह कानि की टीम द्वारा हाईवे रोड पर नाकाबन्दी की। इस दौरान कोटा हाईवे रोड़ की और से एक टोयटा ईटीओस कार की आई, जिसको रुकवाया गया। 

फिर कार में अवैध मादक पदार्थ होने की पुर्ण संभावना होने पर कार चालक चरण सिंह पिता हरिसिंह राजपुत (35) निवासी अरनियापंथ थाना शम्भपुरा जिला चितौडगढ और शाहरुख खां पिता मोईनुद्दीन खान (26) निवासी दलपतपुरा थाना जीरन जिला नीमच (हाल गांधी नगर कच्ची बस्ती) से पूछताछ की गई, इसी दौरान दोनों कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। फिर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमे कुल 5 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम होना पाई गई, जिसे जब्त कर दोनों आरोपियों को मौके से गिरफतार किया गया। 

इनकी सरहानीय भूमिका- 

उक्त कार्यवाही में भजनलाल कानि, कानि. बलवन्तसिंह कानि. की विशेष भूमिका रही है। वहीं टीम के सदस्यों में हरेन्द्रसिंह सौदा पु.नि. थानाधिकारी थाना सदर चितौडगढ़, शिवलाल हेड कानि, सुरेन्द्रपाल कानि, भजनलाल कानि, बलवन्तसिंह कानि, हेमव्रतसिंह कानि, मनोहरसिंह कानि चालक का योगदान रहा। 

गौरतलब है कि, उक्त टीम द्वारा एक सप्ताह में ही तीन बड़ी कार्यवाहियां अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ की गई, इस दौरान बीती दिनांक- 18 फरवरी को 5 किलो 90 ग्राम अवैध अफीम, दिनांक- 21 फरवरी को 240 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा तथा आज दिनांक- 24 फरवरी को 5 किलो अवैध अफीम जब्त की जाकर तीनों ही कार्यवाहीयों में कुल 6 वाहन जब्त कर 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।