BIG NEWS : नई आबादी पुलिस को मिली सूचना, तो नीमच-मंदसौर हाईवे पर की नाकाबंदी, फिर ट्रैक्टर से जप्त किया अवैध मादक पदार्थ, दो तस्कर भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

नई आबादी पुलिस को मिली सूचना

BIG NEWS : नई आबादी पुलिस को मिली सूचना, तो नीमच-मंदसौर हाईवे पर की नाकाबंदी, फिर ट्रैक्टर से जप्त किया अवैध मादक पदार्थ, दो तस्कर भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

मंदसौर। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड एवं अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के दोरान कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेरसिंह बघेल व नगर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह भास्कर के निर्देशन में थाना प्रभारी नईआबादी उप निरीक्षक कुलदीप सिंह राठौर के कुशल नेतृत्व में दो तस्करो से एक नीले रंग के आईसर कम्पनी के ट्रेक्टर से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा परिवहन करने के दोरान पकडने में सफलता मिली ।

दिनांक 02.10.2025 को थाना नईआबादी पर मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति बिना नंबर वाले नीले रंग के आईसर ट्रेक्टर ट्राली (जिसपर नीले रंग का हुड लगा है) से डोडाचुरा भरकर मंदसोर नीमच बायपास तरफ जा रहे है , यदि तुरंत अघोरिया फंटे पर नाका बंदी कर चैकिंग की जाए तो उक्त दोनो व्यक्तियो को मय अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के पकडने मे सफलता मिल सकती है। 

थाना नईआबादी टीम द्वारा घेराबंदी कर अघोरिया फंटा मन्दसौर नीमच हाईवे रोड मंदसौर पर मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए एक नीले रंग के आईसर कम्पनी के ट्रेक्टर से आरोपी दशरथ कुमावत पिता नंदलाल कुमावत व बालु उर्फ बालाराम पिता कारुलाल पाटीदार निवासीगण जवासिया थाना भावगढ के कब्जे से एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए अवैध मादक पदार्थ 100 किलोग्राम डोडाचुरा किमती 2,00,000 रुपये मय ट्रेक्टर ट्राली के जप्त कर आरोपीगणो के विरुध्द अपराध क्रमांक 210/25 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।  

जप्त सामग्री- 

100 किलोग्राम डोडाचुरा 2,00,000 रुपये
एक नीले रंग का आईसर कम्पनी का ट्रेक्टर मय ट्राली किमती 10,00,000 रुपये

गिरफ्तार आरोपी- 

दशरथ पिता नंदलाल कुमावत उम्र 30 वर्ष निवासी जवासिया थाना भावगढ मंदसौर
बालु उर्फ बालाराम पिता कारुलाल पाटीदार उम्र 26 वर्ष निवासी जवासीया थाना भावगढ मंदसौर

फरार आरोपी- 

सत्यनारायण पंडीत निवासी ग्राम राकौदा थाना पिपलोदा मंदसौर              

पुलिस टीम- 

उक्त कार्यवाही में उनि कुलदीपसिंह राठौर थाना प्रभारी नई आबादी, उनि बापुसिंह बामनिया व थाना नई आबादी टीम का का सराहनीय योगदान रहा।