BIG NEWS : युवक की मन्नत हुई पूरी, भारतीय सेना में शामिल हुए अजय, अब सांवरिया सेठ को चढ़ाई AK-47, पढ़े खबर

युवक की मन्नत हुई पूरी

BIG NEWS : युवक की मन्नत हुई पूरी, भारतीय सेना में शामिल हुए अजय, अब सांवरिया सेठ को चढ़ाई AK-47, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष मालानी

चित्तौड़गढ़। देशभर में सुप्रसिद्ध श्री सांवलियाजी में आस्था और विश्वास की एक अनोखी खबर सामने आई है। सेना भर्ती में पास होने की मन्नत मांगने वाले युवक की जब मुराद पूरी हुई, तो सांवलिया सेठ के दरबार में कुछ अलग ही अंदाज़ में भेंट चढ़ाई। 

मेनार निवासी अजय मेनारिया ने भारतीय सेना में शामिल होने की मन्नत मांगी थी। हाल ही में अग्निवीर सेना भर्ती में पास होने के बाद उन्होंने अपनी मन्नत पूरी होते ही मंडफिया स्थित प्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलिया सेठ के चरणों में चांदी से बनी AK-47 अर्पित की। करीब 327 ग्राम चांदी से बनी यह AK-47 अब मंदिर में भेंट के रूप में शामिल हो गई है। अजय अपने परिवार और मित्रों के साथ मंदिर पहुंचे और श्रद्धा भाव से इसे समर्पित किया।

गौरतलब है कि, सांवलिया सेठ के दरबार में मन्नत पूरी होने पर भक्त अलग-अलग अनोखी भेंट चढ़ाते हैं। किसी ने मकान का नक्शा चढ़ाया, किसी ने करतल… तो किसी ने आभूषण। अब इस कड़ी में चांदी की AK-47 भी जुड़ गई है, जो भक्त की आस्था और समर्पण का प्रतीक मानी जा रही है।