BIG NEWS : सूने मकान में चोरी की वारदात, चोरों ने सोने-चांदी सहित नगदी पर किया हाथ साफ, घटना निम्बाहेड़ा की इस कॉलोनी की, पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

सूने मकान में चोरी की वारदात

BIG NEWS : सूने मकान में चोरी की वारदात, चोरों ने सोने-चांदी सहित नगदी पर किया हाथ साफ, घटना निम्बाहेड़ा की इस कॉलोनी की, पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

निम्बाहेड़ा। नगर में कल्याण चौक स्थित सेवानिवृत आर्थोपेडिक डॉक्टर प्रभात कड़ावत के सुने मकान में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने सोने-चांदी के आभूषणों सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया। 

बताया जा रहा है कि, पिछले एक महीने से डॉक्टर कड़ावत और उनकी पत्नी अपने बेटे के यहां पूना गए थे। गुरूवार की अलसुबह सुबह 3.30 तीन नकाबपोश बदमाशों ने सुने मकान पर धावा बोला। इन्होंने मकान के ताले तोड़कर सामान बिखेरा, और तीन तोला सोना, एक किलो चांदी, एक लाख नगदी पर हाथ साफ किया। 

चोरों ने नेट कनेक्टिविटी की लाइन भी काटी। चोरी की वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई, जब डॉक्टर और उनके बेटे अपने घर पहुंचे, तो पूरी घटना का खुलासा हुआ। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।