BIG NEWS: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सट्टा पर्ची काटते पांच आरोपी गिरफ्तार, हजारों रुपए और मोबाइल व कार जब्त, पढ़े ये खबर
पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सट्टा पर्ची काटते पांच आरोपी गिरफ्तार,
चित्तौड़गढ़, एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि कोतवाली थानाधिकारी विक्रम सिहं के निर्देशन में एक पुलिस टीम गठित की गई, टीम ने सुभाष चौक के आस-पास की गुमटियों की आड़ में सट्टे की पर्चियां लिखने वाले लोगों को चिह्नित किया। सभी लोगों पर टीम ने लगातार नजर बनाई रखी। इसके बाद पुलिस ने सुभाष चौक पर दबिश दी। मौके से आरोपीयो ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने घेरा देकर पांच जनों को पकड़ लिया, मौके पे आरोपियों के पास से 52 हजार 320 रुपए मिले थे। इसके अलावा काफी संख्या में डायरिया, सट्टे की पर्चियां, मोबाइल और कार को भी जब्त किया।
पुलिस ने मामले में गांधीनगर, सेक्टर 5 हाल फव्वारा चौक, प्रताप नगर निवासी सूर्यवीर सिंह (28) पुत्र भंवर सिंह राणा, उपरलापाडा, हरिजन बस्ती निवासी चंद्रशेखर (42) पुत्र कैलाश चंद्र वाल्मीकि, खटीक मोहल्ला हाल मीठा राम जी का खेड़ा, प्रताप नगर निवासी सानू उर्फ कमलेश (25) पुत्र अमृतलाल मोची, लोहार मोहल्ला निवासी अजय (22) पुत्र मोहनलाल कुमावत और बलाईयों की कुई निवासी रोहित (22) पुत्र हेमराज सालवी को गिरफ्तार किया गया। इनमें से सूर्यवीर सिंह मुख्य आरोपी है जिसकी पुलिस को काफी दिनों से तलाश भी थी।
कई दिनों से सट्टे के खिलाफ चल रही कार्रवाई-
कोतवाली थाने में पिछले कई दिनों से लगातार सट्टे के खिलाफ कार्यवाही चल रही है। लेकिन बड़ी रकम पर दाव लगाकर खेलने वाले हाथ नहीं आ रहे थे। शुक्रवार को की गई इस कार्रवाई में पांच आरोपी पकड़े गए जो बड़ा दांव लगाकर खेल रहे थे। सभी आरोपी अलग अलग गुमटियों में बैठ कर दांव लगा रहे थे ताकि पुलिस को शक ना हो। कार्रवाई वाली टीम में एएसआई प्रहलाद सिंह, कॉन्स्टेबल सुनील कुमार, गजेंद्र सिंह, सद्दाम, राजेश, मनोज आदि शामिल थे।