BIG NEWS: दो महीने पहले निम्बाहेड़ा में चली गोली, फिर बदमाश फरार, अब कोतवाली पुलिस को मिली सफलता, हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, क्या थी कोई पुरानी रंजिश, या मामला कुछ और...! पढ़े ये खबर
दो महीने पहले निम्बाहेड़ा में चली गोली

चित्तौड़गढ़। दो माह पहले निम्बाहेड़ा में एक व्यक्ति को जान से मारने की नियत से पिस्टल से फायर कर फरार हुए आरोपी दानिश उर्फ मोहम्मद अजमल को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भंगार की दुकान को बंद करने की बात पर पिस्टल से जानलेवा हमला किया था। घटना में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त किया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि, बीती 19 अक्टूबर को निम्बाहेड़ा के कमधज नगर निवासी नाजीम मेव पिता रईस खान उर्फ राजू खां पर एक बाइक पर सवार होकर आए तीन व्यक्तियों में से एक ने पिस्टल से फायर कर फरार हो जाने के मामले में कोतवाली थाने पर प्रकरण दर्ज कर जांच एएसआई सूरज कुमार के जिम्मे की। आरोपियों ने भंगार के धन्धें को बंद करने की बात को लेकर जान से मारने की नियत से पिस्टल से फायर किया था।
थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर पु.नि. के सुपरविजन में एएसआई सूरज कुमार, कानि. अमित व सुभाष द्वारा मामले मे वांछित आरोपी बडा कसाई मोहल्ला निम्बाहेडा कोतवाली निम्बाहेडा निवासी 23 वर्षीय दानिश उर्फ मोहम्मद अजमल पुत्र मौहम्मद अहमद को डिटेन कर गिरफ्तार किया। आरोपी की सूचना पर प्रकरण की घटना मे प्रयुक्त वाहन मोटर साईकिल को जब्त किया।