BIG NEWS : ग्राम पंचायत दूदरसी को मिली विकास कार्यों की सौगात, लाखों की लागत से होगा सामुदायिक भवन सहित इनका निर्माण, विधायक परिहार ने किया भूमिपूजन, पढ़े खबर

ग्राम पंचायत दूदरसी को मिली विकास कार्यों की सौगात

BIG NEWS : ग्राम पंचायत दूदरसी को मिली विकास कार्यों की सौगात, लाखों की लागत से होगा सामुदायिक भवन सहित इनका निर्माण, विधायक परिहार ने किया भूमिपूजन, पढ़े खबर

नीमच। विधायक दिलीपसिंह परिहार ने विधानसभा उत्तर मंडल की ग्राम पंचायत दूदरसी में सामुदायिक भवन निर्माण (लागत 15 लाख), डोम निर्माण (लागत 15 लाख) एवं सीसी सड़क निर्माण (लागत 4 लाख), कुल 34 लाख रूपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया।

इस अवसर पर विधायक दिलीपसिंह परिहार ने दिल्ली में भाजपा की बढत पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो कहते हैं, वो करते हैं। देश में कृशि लाभ का धंधा बने, किसानों की आय दोगुना हो इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री एवं कृशि मंत्री शिवराजसिंह चौहान लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार गांव गांव में विकास कार्यों की गंगा बहा रही है। 

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मनीषा धाकड़, सरपंच विमलाबाई शंभूलाल मेघवाल, उप सरपंच प्रेमबाई अशोक पाटीदार, महामंत्री सूरजसिंह शक्तावत, भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीनारायण धाकड़, पूर्व सरपंच लक्ष्मी नारायण पाटीदार, बिसलवासकलां सरपंच गोपाल शर्मा, पूर्व उपसरपंच छगनलाल धनगर, जीवराज पाटीदार लालसिंह शक्तावत, बालमुकुंद नागर गोटू अजमेरा, बंसीलाल धनगर एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।