NEWS : विधायक मारु ने इस गांव को दी बड़ी सौगात, लाखों की राशि से होगा विकास, लोकार्पण कार्यक्रम में ये रहें मौजूद, पढ़े खबर

विधायक मारु ने इस गांव को दी बड़ी सौगात

NEWS : विधायक मारु ने इस गांव को दी बड़ी सौगात, लाखों की राशि से होगा विकास, लोकार्पण कार्यक्रम में ये रहें मौजूद, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भैरपुरा में 61 लाख रुपए की लागत से विकास कार्यों का विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने लोकार्पण किया। शुक्रवार शाम 4 बजे आयोजन के दौरान विधायक मारू ने ग्रामीणजनों को संबोधित किया। मंच से संबोधित करते हुए शासन की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। 

इस दौरान मंडल अध्यक्ष कैलाश पुरोहित, सत्यनारायण मंडवारिया, जनपद सदस्य कंकू भाई, जगदीश गरासिया, वीरपुर सरपंच नोजी गाबा बंजारा और ग्राम पंचायत सरपंच पटना के सुभाष श्रीमाल सहित कई वरिष्ठजन और ग्रामीण जन मौजूद रहे।