NEWS : नीमच के इस तालाब में चलाया सफाई अभियान, संस्‍था ने श्रमदान कर निभाई भागीदारी, नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा बोली- 1.72 करोड़ लागत से होगा सौंदर्यीकरण, पढ़े खबर

नीमच के इस तालाब में चलाया सफाई अभियान

NEWS : नीमच के इस तालाब में चलाया सफाई अभियान, संस्‍था ने श्रमदान कर निभाई भागीदारी, नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा बोली- 1.72 करोड़ लागत से होगा सौंदर्यीकरण, पढ़े खबर

नीमच। मध्‍य प्रदेश शासन द्वारा 5 जून से 16 जून तक जल स्‍त्रोंतों के संरक्षण एवं पुर्नजीवन हेतु संचालित विशेष अभियान के तहत नगर पालिका द्वारा नपाध्‍यक्ष स्‍वाति गौरव चौपडा के मार्गदर्शन में जारी विभिन्‍न गतिविधियों के अंतर्गत शनिवार को इंदिरा नगर व ग्‍वालटोली के मध्‍य स्थित राधाकृष्‍ण तालाब में जनसहयोग से सफाई अभियान सुबह 7 से 9 बजे तक चलाया। अभियान के अंतर्गत स्‍वाति गौरव चौपडा, भाजपा मण्‍डल अध्‍यक्ष योगेश जैन, सभापति प्रतिनिधि अशोक जोशी, पार्षद हरगोविन्‍द दीवान, भरत अहीर की उपस्थिति में नपा के अधिकारियों कर्मचारियों व संकल्‍प पर्यावरण मित्र संस्‍था के पदाधिकारियों ने श्रमदान कर तालाब से करीब तीन ट्राली कचरा एकत्रित कर ट्रंचिन्‍ग ग्राउड पहुंचाया व जेसीबी की मदद से खुदाई भी की।  

कार्यक्रम के दौरान नपाध्‍यक्ष स्‍वाति गौरव चौपडा ने अभियान में सहयोग करने वाले संकल्‍प पर्यावरण मित्र संस्‍था सदस्‍यों सहित श्रमदानियों का आभार व्‍य‍क्‍त करते हुए कहां कि, आप सभी के सहयोग से हम इस अभियान में सफल हो सकते हैं। चौपडा ने कहां ग्‍वालटोली का यह राधाकृष्‍ण तालाब शहर की अमूल्‍य धरोहर है। इसे हमने अमृत 2.0 योजना में शामिल किया है, जिसमें 1.72 करोड की लागत से इसका गहरीकरण व सौदर्यीकरण किया जावेगा। 

साथ ही शहर में भ‍ूमिगत जल स्‍तर के सुधार हेतु रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के नियम को सख्‍ती से लागू किया जावेगा, ताकि शहर में भूमिगत जल स्‍तर अच्‍छा हो सके। कार्यक्रम में भाजपा मण्‍डल अध्‍यक्ष योगेश जैन, पार्षद हरगोविन्‍द दिवान, भारत सिंह अहीर, संकल्‍प पर्यावरण संस्‍था के जगदीश शर्मा, नवीन कुमार अग्रवाल, जुजर भाई बोहरा, रमेश मौरे, अजय भटनागर, हरविल्‍लभ मुच्‍छाल, डॉ. राकेश शर्मा, किशोर बागडी ने भी जल स्‍त्रोंतो के संरक्षण एवं पर्यावरण सुरक्षा के लिए अपने महत्‍व पूर्ण सुझाव प्रस्‍तुत किये। अभियान के तहत नपाध्‍यक्ष सहित समस्‍त श्रमदायियों ने तालाब से सुखी झाड़िया, पॉलिथीन तथा तालाब में प्रवाहित पूजन सामग्री व कपड़े सहित अन्‍य कचरा एकत्रित किया।

सफाई अभियान में समाजसेवी गौरव चौपडा, सहायक संत्री अभिलाषा चोरसिया, कार्यालय अधीक्षक कन्‍हैयालाल शर्मा, उपयंत्री अम्‍बालाल मेघवाल, राजस्‍व अधिकारी टेकचंद बुनकर, स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी घनश्‍याम नागदा, स्‍वच्‍छता विकास अभियान संस्‍था के डॉ. एच.एन. गुप्‍ता, इंजीनियर बाबूलाल गौड़, राजकुमार सिन्‍हा, दुलीचंद कनेरिया न.पा. के स्‍वच्‍छता निरीक्षक भारत सिंह भारद्वाज, दिनेश टाक, श्‍यामलाल घेंघट, सुरेश पंवार, राजेन्‍द्र उपाध्‍याय सहित अनेक पर्यावरण प्रेमियों ने भी श्रमदान कर अपनी सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का संचालन राजेश पप्‍पू मंगल ने किया।