NEWS : जल गंगा संवर्धन अभियान, नीमच में संगोष्ठी संपन्न, विधायक परिहार बोले- जल संचयन और संरक्षण में जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका, पढ़े खबर
जल गंगा संवर्धन अभियान
नीमच। जल गंगा संवर्धन अभियान जिले में कलेक्टर दिनेश जैन के नेतृत्व एवं जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद के मार्गदर्शन में 5 जून से 16 जून तक संचालित हो रहा है। इसी तारतम्य में नीमच जनपद पंचायत सभाकक्ष में शनिवार को विधायक दिलीप सिंह परिहार की उपस्थिति में जनपद पंचायत की समस्त ग्राम पंचायत के सरपंचों व पंचायत राज पदाधिकारीयों के साथ जल संरक्षण एवं संचयन पर संगोष्ठी आयोजित की।
विधायक परिहार ने सरपंचों को जल संरक्षण एवं संचयन के कार्यों को प्राथमिकता से करने और हर काम में ग्रामीणों की सहभागिता सुनिश्चित करवाने, पुरानी जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार करने, गांव की जल संरचनाओ में पानी की आवक सुनिश्चित करने हेतु इनलेट के कार्य व आवश्यकता होने पर अतिक्रमण भी हटाने संबंधी कार्य प्राथमिकता से करने और पेयजल स्रोतों की रिचार्जिंग करने कदम उठाने हेतु सभी सरपंचों को प्रेरित किया।
इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजेंद्र पालनपुर, जनपद पंचायत नीमच की समस्त ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव उपस्थित थे।