NEWS : नीमच के इस क्षेत्र के रहवासियों की राह होगी और असर, सड़क डामरीकरण की मिली सौगात, नपाध्यक्ष चौपड़ा ने पूजन कर किया कार्य का शुभारंभ, पढ़े खबर

नीमच के इस क्षेत्र के रहवासियों की राह होगी और असर

NEWS : नीमच के इस क्षेत्र के रहवासियों की राह होगी और असर, सड़क डामरीकरण की मिली सौगात, नपाध्यक्ष चौपड़ा ने पूजन कर किया कार्य का शुभारंभ, पढ़े खबर

नीमच। नगर पालिका द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जारी विकास श्रृंखला के तहत शहर में अनेक जगह सड़कों का चौड़ीकरण, डामरीकरण, नाली निर्माण सहित अनेक विकास कार्य कराये जा रहे हैं। इसी विकास श्रृंखला के तहत सीआरपी रोड़ सतगुरू बेकरी के सामने से भूतेश्वर मंदिर तक 21 लाख की लागत से डामरीकरण कार्य किया जावेगा। कार्य का शुभारंभ नपाध्यक्ष चौपड़ा ने वार्ड नं. 31 के पार्षद राजेश लालवानी व वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद प्रतिनिधि विनीत पाटनी सहित क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में मशीन की पूजा अर्चना कर किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष चौपड़ा, पार्षद रामचन्द्र धनगर सहित अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

इस अवसर पर नपाध्यक्ष चौपड़ा ने कहा कि, मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के चर्तुथ चरण अंतर्गत करीब 21 लाख की लागत से वार्ड नं. 31 व 34 के अंतर्गत आने वाली सतगुरू बेकरी के सामने से भूतेश्वर मंदिर तक डामरीकरण कार्य कराया जा रहा है। यह सड़क शहर की महत्वपूर्ण सड़क है, और इस पर डामरीकरण कार्य होने से सड़क को मजबूती मिलेगी और यह सड़क लम्बे समय तक खराब नहीं होगी।

इस अवसर पर संदीप वधवा, संजय डांगी, दीपक पाटनी, हाशीम बोहरा, सतपाल छाबड़ा, अजय डगले, मनीष कालानी, हुशामुद्दीन डेरकी और हरी कोशिक सहित अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित थे।