ANTIM YATRA: नहीं रहे नामदेव आहूजा, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज शाम को
अंतिम यात्रा आज शाम को
नीमच। सनमुख दास आहूजा के छोटे भ्राता, राजकुमार आहुजा के बड़े भ्राता, रितेश आहूजा व प्रतीक आहूजा के पूज्य पिताजी, संजय, अनुभव, दीपक आहूजा के काकाजी, पार्थ, लक्ष्य, खविश के पूज्य दादाजी नामदेव आहूजा का स्वर्गवास हो गया है।
जिनकी शवयात्रा आज दिनांक 24 दिसंबर की शाम 4:30 बजे निज निवास 843, 14/2 विकास नगर झूलेलाल मंदिर के पास से शव वाहन द्वारा निकली जाएगी।
शोकाकुल- समस्त आहूजा परिवार, नीमच।
फर्म- अहूजा किराना एवं जनरल स्टोर, पिकनिक पॉइंट आहूजा क्रोकरी स्टोर, नीमच।
नोट: उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।