NEWS: नीमच सिटी मुक्तिधाम पर विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन सम्पन्न, विधायक परिहार बोले- सेवा करने से मन को मिलता है सुख, पढ़े खबर

नीमच सिटी मुक्तिधाम पर विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन सम्पन्न, विधायक परिहार बोले- सेवा करने से मन को मिलता है सुख, पढ़े खबर

NEWS: नीमच सिटी मुक्तिधाम पर विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन सम्पन्न, विधायक परिहार बोले- सेवा करने से मन को मिलता है सुख, पढ़े खबर

नीमच। मनुष्य को हमेशा सेवा कार्य करते रहना चाहिये। सेवा कार्य से मन को सुख मिलता है। हम जो सेवा कार्य कर रहे है, वह किसी पर अहसान नहीं कर रहे हैं, बल्कि अपना कर्तव्य निभा रहे है। सेवा कार्यों में मुक्त हाथ से दान करना भी पुण्य का कार्य है। दान करने से धन कभी कम नहीं होता है। व्यक्ति अगर ठान ले तो वह असंभव कार्य को भी संभव कर सकता है, जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण नीमच सिटी मुक्तिधाम है, जहां विजय बाफना के नेतृत्व में उनकी टीम ने सिटी मुक्तिधाम को सुन्दर पर्यटक स्थल के रूप में विकसित कर दिखाया है। 

उपरोक्त बात विधायक दिलीपसिंह परिहार ने नीमच सिटी मुक्तिधाम पर जल मंदिर, केंटीन, वाटर कूलर व दागियों के नहाने के लिये फव्वारे तथा शव रखने की मर्चुरी का लोकार्पण व हरीशचन्द्र-तारामती प्रतिमा स्थापित होने वाले स्थान का भूमिपूजन करते हुए कहीं। कार्यक्रम में मुख्य नपा अधिकारी सी.पी. राय, महंत भास्करानंदजी महाराज, संत ओमजी महाराज, सिटी थाना प्रभारी करणीसिंह शक्तावत, समाजसेवी संतोष चौपड़ा, राजेन्द्र जारोली, सुरेन्द्र सेठी, सांसद प्रतिनिधि आदित्य मालू, मंडल अध्यक्ष योगेश जैन, मोहनसिंह राणावत आदि भी मंचासीन थे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में विधायक परिहार व अन्य अतिथियों ने मुक्तिधाम परिसर में स्थित भोलेनाथ व भेरूजी महाराज प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मुक्तिधाम परिसर पर भजन संध्या व भंडारे का आयोजन भी किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुक्तिधाम समिति के अध्यक्ष विजय बाफना ने मुक्तिधाम पर डेढ़ वर्ष की अवधि में हुए विकास कार्यां व आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला व कहा कि इतने कम समय में इतने विकास कार्य विधायक दिलीपसिंह परिहार के नेतृत्व में नगरपालिका व सेवाभावी दानदाताओं के सहयोग से ही संभव हो पाये हैं। 

बाफना ने इस अवसर पर विधायक महोदय के समक्ष शववाहन रथ की मांग की, जिसे विधायक ने तुरंत स्वीकृति प्रदान करते हुए अप्रैल माह में उपलब्ध कराने की घोषणा की। कार्यक्रम को मुख्य नपा अधिकारी सी.पी. राय, संत ओमजी महाराज, योगेश जैन, मोहनसिंह राणावत, सुरेन्द्र सेठी, टी.आई. करणीसिंह शक्तावत, राजेन्द्र जारोली, संतोष चौपड़ा व भास्करानंदजी महाराज ने भी संबोधित किया, व मुक्तिधाम विकास समिति द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर समाजसेवी संतोष चौपड़ा ने समिति को 21 हजार के सहयोग की घोषणा की।

दानदाताओं व सहयोगियों का सम्मान- 

कार्यक्रम के दौरान मुक्तिधाम के कायाकल्प अभियान में सहयोग करने में वाटर कूलर के सहयोग हेतु महेश मंगल तथा महेश रामानी, मर्चुरी हेतु कांठेड परिवार रतलाम के महेन्द्रसिंह व राजेन्द्रसिंहजी, भंडारे के आयोजन हेतु विजय तिवारी मनासा, भोलेनाथ की प्रतिमा हेतु 1 लाख, 50 हजार का सहयोग देने वाले उपाध्याय परिवार के साथ ही विशेष सहयोगी मुख्य नपा अधिकारी राय व नपा कर्मचारियों महेश रामानी, सोहेल, ठेकेदार विक्की गोयल, मुर्तिकार तेजू काका व अखिलेश चौहान, प्रदीप रावत आदि का अतिथिगणों ने पगड़ी व माला पहनाकर सम्मान किया। 

इस दौरान खेड़ी मोहल्ला मित्र मंडल द्वारा मुक्तिधाम समिति अध्यक्ष विजय बाफना व सचिव कालू हलवाई को प्रतिक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। हरीशचन्द्र-तारामती व रोहित कीप्रतिमा बाफना परिवार की ओर से लगाने की घोषणा करने पर संजय बाफना का भी अतिथिगणों ने सम्मान किया।

यह उपस्थित- 

कार्यक्रम में श्रीमती किरण शर्मा, भीमसिंह सैनी, अजय भटनागर, मुरली कुंगर, मिश्रीलाल रियार, रमेश राठौर, शौकीन पामेचा, विनित पाटनी, राजेश अजमेरा, श्रीमती शोभारानी बाफना, पप्पू मंगल, मनोज माहेश्वरी, सूरज बोरीवाल, अनिल वीरवाल, सुनील बागोरा, अमजद पठान, पंकज बोकड़िया, रवि भंडारी और मुकेश सिसोदिया सहित बड़ी संख्या में समिति सदस्य, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।