NEWS : स्वच्छता की दीपावली, मनासा में चलाया सफाई अभियान, दुकानदारों से किया निवेदन, और गुलाब का फूल देकर कहीं ये बात, पढ़े खबर

स्वच्छता की दीपावली

NEWS : स्वच्छता की दीपावली, मनासा में चलाया सफाई अभियान, दुकानदारों से किया निवेदन, और गुलाब का फूल देकर कहीं ये बात, पढ़े खबर

नीमच। दिनांक 12 अक्टूबर 2025 रविवार को जिलाधीश हिमांशु चंद्रा के आदेश अनुसार नगर परिषद मानासा द्वारा मु.न.पा.अ. रविश कादरी, स्वच्छता प्रभारी नोडल लोकेंद्र साधु, प्रभारी जमादार धीरज धवन, दिलीप दुर्गज, शिव दुर्गज, दिनेश चौहान, मनोज राठौर एवं मय स्टाफ के साथ कारगिल चौराहे से मुख्य मार्ग होते हुए रामपुरा नाका तिराहा तक स्वच्छता की दीवाली का शुभारंभ किया गया। 

पूरे मार्ग पर विशेष सफाई अभियान चलाकर मार्ग एवं नालियों की सफाई करवाई गई, साथ ही जिन दुकानदारों ने अपनी दुकान के बाहर कचरा डाला हुआ था। उन्हें गुलाब का फूल देकर उनसे निवेदन किया कि, आगे से ऐसी गलती ना करें।