NEWS : विश्व तंबाकू निषेध दिवस, नीमच के रेलवे स्टेशन पर हुआ ये विशेष कार्यक्रम, यात्रियों को कुछ यूं दी समझाइश, फिर शपथ भी दिलाई, पढ़े खबर
विश्व तंबाकू निषेध दिवस
नीमच। शुक्रवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में RPF-GRPF व जन शौर्य सोशल वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हस्ताक्षर अभियान जागरूकता कार्यक्रम रेलवे स्टेशन पर आयोजित किया गया। जिसमें लोगों को तंबाकू, बीड़ी व सिगरेट का सेवन ना करने की समझाइश दी। साथ ही मौजूद लोगों और यात्रियों ने तंबाकू बीड़ी सिगरेट ना खाने-पीने का प्रण लिया।
इस दौरान कहां कि, यह बात सही है कि, बीडी, सिगरेट, तंबाकू सेवन करने से कैंसर और अन्य ऐसी कई घातक बीमारियां होती हैं। जिसके कारण हमारे पैसे की बर्बादी होती है, समय की बर्बादी होती है, और शरीर भी बर्बाद हो जाता है। तंबाकू का सेवन दुनिया में मृत्यु के प्रमुख रोकथाम योग्य कारणों में से एक है। WHO का कहना है कि, हर साल 8 मिलियन से ज़्यादा लोगों की मौत तम्बाकू से होती है। इसके अलावा, तम्बाकू कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं जैसे हृदय रोग, कैंसर, फेफड़ों की बीमारी और स्ट्रोक का प्रमुख कारण है। अंत में हर साल 31 मई को तम्बाकू के उपयोग के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और तम्बाकू की खपत को कम करने वाली प्रभावी नीतियों को लागू करने के निर्णय का समर्थन करने के लिए मनाया जाता है।
उपरोक्त जागरूकता कार्यक्रम में आरपीएफ थाना प्रभारी बाबूलाल डागौर, एएसआई सुवालाल बागड़िया, जीआरपीएफ ASI जगदीश प्रसाद, अधिकारीगण, जन शौर्य के डायरेक्टर आकाश चौहान, प्रोजेक्ट को ऑर्डिनेटर रंजन अहीर, जिला समन्वयक श्यामलाल मालवीय, फील्ड कोऑर्डिनेटर अभिषेक कलावत सहित RPF, GRPF और जनशौर्य के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।