NEWS: श्रमिक दिवस, महल बनाकर खुद झोपड़ों में सोने वाले श्रमिक सम्मान के अधिकारी, डॉ. माधुरी चौरसिया, पढ़े खबर
श्रमिक दिवस
नीमच। पत्थर तोड़कर रास्ते बनाने वाले श्रमिकों के पांव के छालों पर समाज का ध्यान जाना चाहिए, आलीशान भवनों में हम चैन से सो सकें, उसके लिए अपना खून पसीना बहाने वाले श्रमिकों की के घरों की व्यवस्था करना समाज और सरकार का कर्तव्य है। उक्त विचार इनर व्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष डॉ. माधुरी चौरसिया ने इनर व्हील क्लब द्वारा रोटरी हॉल में आयोजित श्रमिक दिवस के अवसर पर व्यक्त किया।
इनर व्हील क्लब द्वारा श्रमिक सम्मान समारोह के प्रारंभ में श्रमिक महिला गुड्डी बाई के द्वारा मां सरस्वती एवं ओलिवर गोल्डी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में संस्था अध्यक्ष रजिया अहमद ने कहा जब भी मैं कड़ी धूप में श्रमिकों को कार्य करते देखती हूं तो मेरा सर सम्मान से उनके आगे झुक जाता है।
कार्यक्रम में 12 श्रमिक महिलाओं को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया उन्हें उपहार भी भेंट किए गए। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष अलका श्रीवास्तव एडिटर कुसुम कदम सह सचिव हेमांगिनी त्रिवेदी सिम्मी सलूजा मधु दुआ मंजुला शर्मा सीमा अरोड़ा शशि सोडाणी शारदा तोर सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन हिमांगिनी त्रिवेदी ने एवं आभार अलका श्रीवास्तव ने माना ।