BIG NEWS: मनासा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, तस्करी में फरार आरोपी मोईन और यासीन को किया गिरफ्तार, मामला 57 किलों डोडाचूरा का, पढ़े खबर
मनासा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, तस्करी में फरार आरोपी मोईन और यासीन को किया गिरफ्तार, मामला 57 किलों डोडाचूरा का, पढ़े खबर
मनासा। एसपी सुरज कुमार वर्मा के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपराधों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करने तथा अधिक से अधिक अपराधों के निराकरण हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तहत एसपी एसएस कनेश व मनासा एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे के मार्गदर्शन में मनासा थाना प्रभारी आरसी दांगी के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी के अपराध में फरार 5-5 हजार के दो ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासील की।
जानकारी के अनुसार बीती दिनांक- 28.09.2022 को मनासा थाने पर दर्ज अपराध क्रं 473/2022 धारा- 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट में फरार आरोपी मोईन पिता मुबारिक (22) व यासीन पिता आजाद मोहम्मद अजमेरी (18) नि. बाजखेडी थाना नई आबादी, मंदसौर जो घटना दिनांक से अपनी सकुनत से फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी हेतु एसपी द्वारा 5-5 हजार रूपये राशी की उदघोषणा जारी की गयी थी।
उक्त फरार आरोपियों के संबध में पुलिस टीम ने मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए फरार आरोपी मोईन व यासीन को गिरफ्तार किया गया है, तथा दोनो आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया। जहां से पीआर प्राप्त कर पुछताछ की जावेगी।
गौरतलब है कि, उक्त अपराध में 57 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया गया था। तथा तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।
सराहनीय भूमिका-
उक्त कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि फतेहसिंह आंजना, प्रआर नरेन्द्रनागदा, आरक्षक अनिल असवार, पंकज भलवारा, लोकेश मालवीय, धर्मेन्द्र सिंह सोनगरा, दिपक सेन, अनिल धाकड़, सैनिक घनश्याम और यशवंत का विशेष योगदान रहा।