NEWS : पिकअप से अवैध डोडाचूरा की बड़ी खैप बरामद, मौके से दो तस्कर गिरफ्तार, कंजार्डा चौकी पुलिस की कार्यवाही, पढ़े ये खबर

पदार्थ डोडाचुरा सहित

NEWS : पिकअप से अवैध डोडाचूरा की बड़ी खैप बरामद, मौके से दो तस्कर गिरफ्तार, कंजार्डा चौकी पुलिस की कार्यवाही, पढ़े ये खबर

मनासा।  पुलिस अधीक्षक नीमच अमित तोलानी द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी को रोंकने तथा अधिक से अधिक कार्यवाही करने हैतु सभी थाना प्रभारीयों व चोकी प्रभारीयों को निर्देषित किया गया था।

इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच एनएस सिसोदिया व एसडीओपी महोदय मनासा विमलेष उईके के कुषल मार्गदर्षन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिवकुमार यादव के नेतृत्व में चोकी प्रभारी कंजार्डा उनि0 परमानंद गिरवाल व उनकी टीम द्वारा बालेरो वाहन से 10 क्विंटल मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।

घटना का संक्षिप्त विवरण - दिनांक 11.10.2023 को पुलिस चोकी कंजार्डा द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए चोकी के सामने आमरोड कंजार्डा पर कार्यवाही की गयी। जो एक बोलेरो वाहन द्वारा पुलिस को देखकर 100 फिट दुर से पिकअप में सवार दोनो आरोपी उतरकर भागने लगे जिसे पुलिस फोर्स द्वारा पकडने का प्रयास किय। तो चालक आरोपी दलपतसिंह पिता कालुसिंह पंवार राजपुत उम्र 37 साल नि, दोतडीखेडा थाना भदेसर जिला चित्तोडगढ को पकडा गया। तथा बोलेरो वाहन को चेक करते उसमें 50 कटटो में भरा 10 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ कीमत 20 लाख डोडाचुरा सहित एक महिन्द्रा पीकअप बिना नम्बर की जप्त की तथा भागने वाले आरोपी का नाम पता पूछताछ दौरान 2  आरोपी को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध   अपराध पंजिबध्द किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी- दलपतसिंह पिता कालुसिंह पंवार (३७) नि. दोथडीखेडा थाना भदेसर जिला चित्तोडगढ राजस्थान 2 मिथुन पिता मुरली रावल जाती भोई नि, कांगा जी का खेडा थाना चंदेरीया जिला चित्तोडगढ राजस्थान


सराहनीय योगदान - चोकी प्रभारी कंजार्डा व उनकी टीम का विषेष योगदान रहा ।