BIG NEWS: कार पर लिखा पुलिस, और पहनी वर्दी, फिर ये फर्जी अफसर करता लोगों से धोखाधड़ी, जब उदयपुर पुलिस तक पहुंची शिकायत, तो लिया बड़ा एक्शन, आरोपी देवराज सिंह गिरफ्तार, पढ़े खबर

कार पर लिखा पुलिस, और पहनी वर्दी

BIG NEWS: कार पर लिखा पुलिस, और पहनी वर्दी, फिर ये फर्जी अफसर करता लोगों से धोखाधड़ी, जब उदयपुर पुलिस तक पहुंची शिकायत, तो लिया बड़ा एक्शन, आरोपी देवराज सिंह गिरफ्तार, पढ़े खबर

उदयपुर। एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि, उदयपुर शहर में एक व्यक्ति के फर्जी पुलिस उप निरीक्षक बनकर घूमने व लोगों के साथ धोखाधडी करने की सूचना थाना प्रतापनगर पर प्राप्त हुई। जिस पर शहर उदयपुर, एएसपी लोकेन्द्र दादरवाल व शिप्रा राजावत के सुपरविजन में हिमांशु सिंह थानाधिकारी थाना प्रताप नगर की टीम को बुधवार दिन में इस प्रकार के एक व्यक्ति के बारे में सूचना प्राप्त हुई कि, पुलिस उप निरीक्षक की वर्दी में एक व्यक्ति देबारी हाईवे की तरफ घूम रहा है। 

उक्त सूचना पर थाना प्रताप नगर से हिमांशु सिंह थानाधिकारी, मोहन सिंह सउनि, सुनील बिशनोई हैड कानि., राजूराम कानि अवलाराम कानि तथा सोहनलाल कानि. की टीम द्वारा तलाश की गई, तो देबारी से ढीकली जाने वाली रोड़ पर एक कार आरजे.27.सीएच.3865 में एक व्यक्ति पुलिस उप निरीक्षक की वर्दी में मिला। जिससे पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गई, तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम देवराज सिंह उर्फ देवेन्द्र पिता प्रेमसिंह सांखला दमामी (31) निवासी सूरजपोल दरवाजा, कानोड, पुलिस थाना कानोड, जिला उदयपुर हाल बसन्तीलाल शर्मा के मकान में किरायेदार, चार बट्टा, सेक्टर 14 पुलिस थाना गोवर्धनविलास, उदयपुर बताया।

उक्त व्यक्ति पुलिस सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर लोगों से सम्पर्क साधता तथा उन्हें अपने पद से उनके उलझे हुए काम करने की गारन्टी देता और पैसे ऐंठता। पुलिस टीम द्वारा बाद गिरफ्तारी के फर्जी पुलिस अधकारी बने युवक से पूछताछ कर इसके द्वारा क्या अपराध किये है, इस सन्दर्भ में विस्तृत पूछताछ जारी है। अभियुक्त अपने पास हुण्डई आई 20 कार रखता है, तथा कार के आगे पीछे पुलिस के लोगों लगाकर लोगों के साथ धोखाधडी करता है। उक्त घटना में प्रयुक्त कार को जब्त किया गया है।

कार्यवाही करने वाली टीम-

हिमांशु सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना प्रतापनगर, मोहन सिंह सहायक उप निरीक्षक, सुनील बिशनोई हैड कानि., राजूराम कानि., अचलाराम कानि., सोहन लाल कानि.