BIG NEWS: मुख्य मार्ग पर पुलिस की नाकाबंदी, लक्जरी कार को तो घेराबंदी कर पकड़ा, पर तस्कर हो गए फरार, फिर तलाशी में मिली मादक पदार्थ की बड़ी खैप, पढ़े खबर
मुख्य मार्ग पर पुलिस की नाकाबंदी
उदयपुर। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उदयपुर शहर तथा आसपास के क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी के बढ़ते करोबार व इनकी वजह से होने वाले अपराध की बढ़ती घटनाओं पर जिला एसपी भुवन भूषण यादव द्वारा विशेष अभियान चालाया जाकर धरपकड़ के आदेश जारी किये गये। निर्देशों की पालना में लोकेश दादरवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, तथा श्रीमती शिप्रा राजावत, पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में हिमांशु सिंह थानाधिकारी थाना प्रतापनगर के नेतृत्व में टीम गठित की।
हिमांशु सिंह पुलिस निरीक्षक ने अपनी टीम के साथ चित्तौड़गढ़ जिले से मारवाड़ की तरफ मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों की गहनता से तलाश प्रारम्भ की। टीम द्वारा तकनीकी संसाधनों तथा मुखबिरों से आपराधिक आसूचना संकलन की गई जो जानकारी में आया कि देबारी से नेशनल हाईवे 76 की तरफ अवैध डोडा चूरा की तस्करी वाले वाहनों का आवागमन रहता है।
फिर दिनांक- 23 अक्टूबर को देबारी टी पोईन्ट के पिण्डवाडा हाईवे पर छः लेन का पुलिया चढने के बाद श्रीनाथ रेस्टोरेन्ट से 50 मीटर आगे पिण्डवाडा रोड पर नाकाबन्दी आरम्भ के दौराने आने वाले समस्त वाहनों को चैक किया गया। तभी सुबह करीब 5 बजे लगभग नाकाबन्दी से 500 मीटर पहले निगरानी रख रहे कानि. राजुराम व कानि. अंचलाराम ने ट्रार्च से ईशारा कर एक संदिग्ध वाहन के उनके सामने से गुजरने की जानकारी दी।
जिस पर थानाधिकारी हिमांशु सिंह मय टीम द्वारा उक्त फोर्चुनर वाहन को रोकने का ईशारा किया तो तेज गति से आती हुई सफेद रंग की फोरचुनर वाहन बिना रुके पुलिस नाकाबन्दी को तोड़कर तेजगति से जाने लगा। जिस पर कानि नरेन्द्र सिंह व कानि नागेन्द्रसिंह को स्टोप स्टीक के साथ नाकाबन्दी से आगे पिण्डवाडा की तरफ 50 मीटर दूर पूर्व नियोजित खडे कर रखे थे, जिन्होने स्टोप स्टीक को फोरचुनर गाड़ी के दाहिने पहिये के नीचे फेंकी जिससे फारचुनर गाठी के आगे का दाहिना टायर पंचर होकर हवा निकल गयी। करीब 100-150 मीटर दूर पहुच कर गाड़ी रूक गयी तथा अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी में सवार तीन व्यक्ति उतर कर जंगल में भाग गये।
तत्पश्चात उक्त वाहन की वाहन फोरचुरन जिसकी नम्बर प्लेट आरजे.27.यूबी.0650 को चैक किया तो गाड़ी में 18 कट्टे मरे हुए जिनको खोलकर देखा तो सभी में अवैध अफीम डोडा चूरा भरा पाया गया। सभी 18 कट्टों का वनज किया गया तो कुल 414.750 किलोग्राम डोडा चूरा वाहन में होना पाया गया जो मौके पर ही जब्त किया गया तस्करी में प्रयुक्त वाहन फोर्चुनर को भी मौके पर ही जप्त किया। तत्पश्चात टीम द्वारा मौके से जंगलों की तरफ भागे गये अभियुक्तगणों की तलाश प्रारम्भ की।
थानाधिकारी हिमाशु सिंह द्वारा तीन अलग-अलग टीमें बुलाकर तलाशी हेतु जंगलों में भेजे गये। पुलिस लाईन उदयपुर से ड्रोन कैमरा मंगवाकर उससे भी तलाश करने के प्रयास किये गये। परन्तु अभियुक्त घने जंगलों व झाडियों का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये। उक्त मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा के सम्बन्ध में धारा 8, 15 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। उक्त डोडा चूरा कौन अभियुक्त लेकर आये तथा कहाँ लेकर जा रहे थे, इस सम्बन्ध में अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
कार्यवाही करने वाली टीम-
हिमांशु सिंह, थानाधिकारी पुलिस थाना प्रतापनगर, मोहन सिंह सउनि, लालसिंह हैड कानि., तखत सिंह हैड कानि., रामस्वरूप कानि., सुनील बिशनोई हैड कानि, राजूराम कानि., अचलाराम कानि. श्री नागेन्द्र सिंह कानि., धनराज कानि., नरेन्द्र सिंह कानि. मानवेन्द्र सिंह कानि. का सरहानीय योगदान रहा।