BREAKING NEWS- कांग्रेस पार्टी ने इन्हे दिया टिकिट, तो उठने लगे विरोध के सुर,जो पहुंचे पीसीसी चीफ के पास,फिर तत्काल इन्हे दिया निर्देश, बड़ी कश्मकश के बाद हुई नाराजगी खत्म,पढ़े खबर
कांग्रेस पार्टी ने इन्हे दिया टिकिट,

नीमच- मनासा विधानसभा में कांग्रेस ने जब नरेंद नाहटा को अपना उम्मीदवार बनाकर भरोसा जताया था। वंही नरेंद्र नाहटा के उम्मीदवार घोषित होने के बाद से ही टिकिट की दौड़ में चल रहे महेश संघाई और उनके कार्यकर्ताओ में टिकिट नाराजगी को लेकर भारी आक्रोश पनप गया। जो इस विधानसभा में सब को नजर आने लगा। इसके चलते बाजार में यह भी खबरे चलने लगी की महेश संघाई अपना निर्दलीय फॉर्म भी भर सकते हे।
इस विरोधी स्वर की सुगबुगाहट जब प्रदेश के पीसीसी चीफ कमलनाथ के पास पहुंचे, तो उन्होंने तत्काल प्रदेश प्रभारी नूरी खान को कार्यकर्ताओ से रूबरू होने के निर्देश दिए। जिस पर कल प्रभारी नूरी खान ने मनासा के निजी रिसोर्ट में बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में कांग्रेस नेताओं सहित विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र नाहटा और विरोधी दल के नेता मंगेश संघाई गुट को बुलाया गया और दोनों को समझाया गया।
जिस पर मंगेश संघाई कांग्रेस का पूरा-पूरा सहयोग एवं जीतने का वादा किया है। ऐसे में अब देखा जाए तो मनासा विधानसभा में अब कांग्रेस एक जुट होकर लड़ेगी। वैसे देखा जाए तो मध्य प्रदेश में दोनों ही पार्टियों में गुटबाजिया ज्यादा ही दिखाई दे रही है। इस विधानसभा में कांग्रेस के विरोधी दल के नेता अब एक हो गए। अब देखना है कि इस विधानसभा में कौन सी पार्टी कीस पर भारी पड़ेगी।