BIG NEWS: सिंगोली में भाजपा-कांग्रेस पर टिकिट वितरण में पक्षपात का आरोप, नाम निर्देशन पत्र जमा करवाने में बागियों ने दिखाए तेवर, पढ़े आजाद नीलगर की खबर

सिंगोली में भाजपा-कांग्रेस पर टिकिट वितरण में पक्षपात का आरोप, नाम निर्देशन पत्र जमा करवाने में बागियों ने दिखाए तेवर, पढ़े आजाद नीलगर की खबर

BIG NEWS: सिंगोली में भाजपा-कांग्रेस पर टिकिट वितरण में पक्षपात का आरोप, नाम निर्देशन पत्र जमा करवाने में बागियों ने दिखाए तेवर, पढ़े आजाद नीलगर की खबर

सिंगोली। कस्बे में नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़ा घमासान  होने वाला है, क्यों कि दोनो ही प्रमुख राजनैतिक दलों में टिकिट वितरण गुटबाजी और हिमायतियों को ध्यान में रखकर किए जाने के आरोप लग रहे है। ऐसी स्थिति में दोनो ही तरफ से कार्यकर्ता बगावती तेवर दिखा रहे है। हालांकि कांग्रेस ने शनिवार शाम तक अधिकृत उम्मीदवारों की सूची जारी नही कि लेकिन नाम निर्देशन के आखरी दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ताबड़ तोड़ फार्म भरने पहुंचने पर यह अनुमान लगाया गया कि कई दिग्गजों और मैदानी कार्यकर्ताओं के अरमानों पर पानी फेर दिया गया है।

जबकि भाजपा ने शुक्रवार को ही सभी 15 वार्डों के लिए अधिकृत उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी। भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की सूची जारी होते ही भाजपा में नाराजगी का दौर भी शुरू हो गया। यही कारण था कि शनिवार को नाम निर्देशन पत्र जमा करवा कर कई दावेदारों ने निर्दलीय रूप से मैदान में उतरने का फैसला कर लिया। हालांकि अधिकृत उम्मीदवारों के अलावा कुछ असरदार लोगों के मार्फत उन्हे फोन लगाकर या व्यक्तिगत रूप से रोकने का प्रयास भी किया गया था।

वैसे तुलनात्मक दृष्टि से देखे तो कांग्रेस में उतना घमासान नहीं है जितना भाजपा में दिखाई दे रहा है। लेकिन कांग्रेस में दिग्गजों के दूरी बना लेने और अनुशासन की कमी के कारण आंशिक डेमेज को भी कंट्रोल कर लेने जैसी संभावना नजर नहीं आती है। जबकि भाजपाई कार्यकर्ताओं को  इसमें महारत हासिल है। वे बड़े से बड़ा डेमेज कंट्रोल कर सकते है। 

हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भी सोशल मीडिया पर एकजुट होकर चुनाव लड़ने की अपीलें की जा रही है, लेकिन कोई किसी की मानने को तैयार नहीं है। नामांकन दाखिल करने के आखरी दिन शनिवार को कस्बे के 15 वार्डों के लिए कुल 66 दावेदारों ने अपने फार्म जमा करवाएं है, इनमे वार्ड क्रमांक 5 में सर्वाधिक फार्म जमा हुए है, जबकि सबसे कम दावेदारी वार्ड क्रमांक 7 में हुई है।