BIG NEWS : मंदिर से छत्र और नगदी सहित बेशकीमती सामान चोरी, FIR के बाद हरकत में आई सीतामऊ पुलिस, चंद घंटों में घटना का पर्दाफाश, आरोपी इमरान भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

मंदिर से छत्र और नगदी सहित बेशकीमती सामान चोरी

BIG NEWS : मंदिर से छत्र और नगदी सहित बेशकीमती सामान चोरी, FIR के बाद हरकत में आई सीतामऊ पुलिस, चंद घंटों में घटना का पर्दाफाश, आरोपी इमरान भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को चोरी / नकबजनी तथा अन्य संपत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। इसी तारतम्य में सोमवार को गरोठ एएसपी सुश्री हेमलता कुरील व सीतामऊ एसडीओपी निकिता सिंह के नेतृत्व में सीतामऊ थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन मालवीय द्वारा बीती दिनांक- 09 व 10 जून की दरमियानी रात्रि बालाजी मन्दिर खण्डेरीयाकाचर से चांदी का छत्र (वजनी 300 ग्राम), 1200 रूपये दानपात्र राशि और टेबल फेन चोरी का पर्दाफाश किया है। 

इस दौरान पुलिस ने आरोपी इमरान पिता बाबु पठान (36) निवासी दाऊतखेड़ी थाना वायडी नगर (हाल मुकाम इन्द्रा कॉलोनी) मन्दसौर को गिरफ्तार किया। साथ ही चोरी हुआ चांदी का छत्र, 1200 रूपये दानपात्र राशि और टेबल फेन के साथ ही अपराध में प्रयुक्त लोहे का सरीया तथा टीवीएस कम्पनी की बाइक क्रमांक- MP.14.BC.4573 जप्त की। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। 

सराहनीय कार्य- 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मोहन मालवीय, सउनि अजय सिंह बघेल, प्रआर मोहम्मद जूल्फीकार और प्रआर सुमित यादव का विशेष योगदान रहा।