BIG NEWS: वाया कोटा पारसनाथ एक्सप्रेस का नागदा स्टेशन पर ठहराव अवधि बढ़ी, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा, पढ़े कैलाश विश्वकर्मा की खबर
वाया कोटा पारसनाथ एक्सप्रेस का नागदा स्टेशन पर ठहराव अवधि बढ़ी
कोटा। रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 12941/42 भावनगर-आसनसोल-भावनगर साप्ताहिक पारसनाथ एक्सप्रेस का नागदा स्टेशन पर मार्च, 2023 में प्रायोगिक ठहराव छः माह का किया गया था। इस गाड़ी का प्रायोगिक ठहराव अवधि दोनों दिशाओं में नागदा स्टेशन पर सितम्बर, 2023 से बढ़ाकर आगामी छः माह मार्च, 2024 तक के लिए किया गया। यह गाड़ी मंडल के शामगढ़, भवानीमंडी, रामगंजमंडी, कोटा, सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी स्टेशनों पर हाल्ट कर गन्तव्य को जाती है।
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा रोहित मालवीय ने बताया कि, यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इससे कोटा मंडल के यात्रियों को आवागमन में राहत मिलेगी। इस संबंध में सर्व संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि, ऊक्त ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करे।