BIG NEWS : धार्मिक नगरी जीरन में मछली पालन ठेका, तो इस संघ सहित जागे नगरवासियों में आक्रोश, जनसुनवाई में पहुंचे ये लोग, निरस्ती को लेकर दिया ज्ञापन, इस दिन नगर बंद की चेतावनी भी, पढ़े खबर

धार्मिक नगरी जीरन में मछली पालन ठेका

BIG NEWS :  धार्मिक नगरी जीरन में मछली पालन ठेका, तो इस संघ सहित जागे नगरवासियों में आक्रोश, जनसुनवाई में पहुंचे ये लोग, निरस्ती को लेकर दिया ज्ञापन, इस दिन नगर बंद की चेतावनी भी, पढ़े खबर

जीरन। नगर परिषद कार्यालय में हुई जनसुनवाई में श्री जैन श्वेतांबर श्री संघ के अध्यक्ष दीपक भामावत, उपाध्यक्ष हस्तीमल भामावत, अशोक जैन (बीड़ी वाला), कोषाध्यक्ष अंशुल कुमार जैन सहित नगर के वार्ड क्रमांक 01 व 2 के रहवासियों ने जिला कलेक्टर के नाम जीरन तहसीलदार यशपाल मुजाल्दे को ज्ञापन सौपा। 

जिसमे इनके द्वारा बताया कि जीरन नगर एक धार्मिक नगरी है। और नगर की शान ये तालाब है। उक्त तालाब के समस्त घाटो पर धार्मिक मंदिर स्थित है। जिस पर हर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन वर्षभर आयोजित किया जाता है। तालाब के निर्माण के समय से तालाब के दोनों ओर पत्थर के संकेतक लगाये गये है। जिसमें स्पष्ट रूप से तालाब में किसी भी प्रकार के शिकार पर प्रतिबंध लगाया गया है। 

आदेश कमांक 223/स्टेनों/मत्सय 2024 में जो आदेश पारित कर मछली पालन का 10 वर्ष के लिये जीरन तालाब को पट्टे पर दिया गया है। जो कि जीरन के नागरिको के स्वास्थ के साथ खिलवाड कीया जा रहा है, क्योकि जीरन तालाब के पानी का उपयोग सिचाई के साथ साथ पेयजल का उपयोग किया जाता है। जो जन भावना के खिलाफ है। जिसमे हिन्दु धर्म पालन करने वाले के धर्म भ्रष्ट हो रहा है। जीरन की जनता की धार्मिक भवनाओं को ध्यान में रखते हुये ठेके को निरस्त किया जावे साथ ही 2 दिन बाद जीरन में चक्का जाम किया जावेगा।