NEWS : नीमच में की चोरी-लूट, फिर राजस्थान में यहां बनाया ठिकाना, सूचना पर पुलिस की दस्तक, मौके से कई गिरफ्तार, क्या है पूरा मामला...! पढ़े ये खबर
नीमच में की चोरी-लूट, फिर राजस्थान में यहां बनाया ठिकाना, सूचना पर पुलिस की दस्तक, मौके से कई गिरफ्तार,
चित्तौड़गढ़, एमपी के नीमच क्षेत्र में चोरी और लूट को अंजाम देकर एक गिरोह ने चित्तौड़गढ़ में अपना डेरा डाला, पीछा करते हुए एमपी पुलिस भी चित्तौड़गढ़ पहुंची और कोतवाली थाना पुलिस की मदद से सभी को धरदबोच लिया, होटल से करीब आठ बदमाश पकड़े गए, माल की बरामदगी नहीं होने से पुलिस ने आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं किया,
बताया गया कि बसों में यात्रियों के बैग से चोरी सहित अन्य चोरी, लूट को अंजाम देने वाला एक गिरोह कुछ दिनों से चित्तौड़गढ़ में सक्रीय था, इनमें शामिल लोग एमपी के नीमच क्षेत्र के रहने वाले हैं और वहीं पर काफी समय से वारदातों को अंजाम दे रहे थे, जब नीमच पुलिस को इनके चित्तौड़गढ़ में होने की भनक लगी तो टीम यहां पहुंची, आरोपी किला रोड स्थित एक होटल में रुके हुए थे, टीम होटल पहुंची तो मुख्य आरोपी भाग निकला,
नीमच पुलिस ने तुरंत चित्तौड़ कोतवाली थाने को सूचना देकर मदद मांगी, इस पर एएसआई देवीलाल, कस्बा चौकी इंचार्ज फतेहसिंह, लक्ष्मण सिंह अलर्ट हो गए, दोनों टीमों ने मिलकर मुख्य आरोपी को बस स्टैंड से पकड़ लिया, उसके पास कुछ माल मिला या नहीं, अभी इसकी पुष्टी नहीं हुई, वहीं होटल में रुके करीब 8 और संदिग्ध लोगों को भी डिटेन किया है, यह गिरोह क्रॉकरी बेचने के नाम से लोगों के सामान पार करते हैं, फेरीवाले बनकर अलग अलग जिलों में घूमते हैं, पहले रैकी करते और बाद में चोरी, लूट करते थे, चित्तौड़ में भी ये खुद को फेरीवाले बताकर होटल में ठहरे हुए थे,