BIG NEWS: नीमच CBN की चित्तौड़गढ़ जिले के इस गांव में दबिश, काला सोना और एमडी पावडर जप्त, लाखों रुपए कैश भी मिले, किसे किया गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

नीमच CBN की चित्तौड़गढ़ जिले के इस गांव में दबिश,

BIG NEWS: नीमच CBN  की चित्तौड़गढ़ जिले के इस गांव में दबिश, काला सोना और एमडी पावडर जप्त, लाखों रुपए कैश भी मिले, किसे किया गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

CBN एमपी ने डूंगला क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 0.130 किलो अफीम, 0.069 किलो एमडी ड्रग, 40 लाख रुपए नकद और दो गाड़ियां जब्त की हैं। कार्रवाई शनिवार से की जा रही है जो अभी तक जारी है। मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। डूंगला तहसील क्षेत्र में ही कुछ दिनों पहले ही एक कार्रवाई की गई थी, जिसमें बड़ी मात्रा में अफीम, डोडाचूरा और नकदी जब्त की गई थी।

जानकारी के अनुसार सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच, एमपी को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि डूंगला तहसील के मंगलवाड़ गांव के मोहनलाल तेली के घर में मादक पदार्थ रखा हुआ है। टीम ने शनिवार को दबिश दी और उस व्यक्ति के घर की तलाशी ली। घर के परिसर में ही अवैध ड्रग्स और ड्रग्स को बेचने के बाद मिले रुपए गुप्त जगह पर रखे हुए थे।m टीम ने तलाशी के दौरान 0.130 किलो अफीम, 0.069 किलो एमडी ड्रग, 40 लाख रुपए नकद रुपए मिले।

साथ ही घर के मालिक मोहनलाल को गिरफ्तार भी किया गया। पूछताछ के दौरान बताया कि अफीम और एमडी ड्रग बेचने के बदले में यह 40 लाख रुपए मिले थे। घर से ही एक क्रेटा एसयूवी कार, अल्टो कार, प्लास्टिक पॉलीथिन पैकेट (अफीम की पैकिंग के लिए), छोटे प्लास्टिक कंटेनर (डिब्बी), इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि कार्रवाई अभी भी जारी है।