BIG NEWS: जलिया चैकपोस्ट पर निम्बाहेड़ा पुलिस की नाकाबंदी, लक्जरी कार को रोका, तलाशी में मिली मादक पदार्थ की बड़ी खैप, पिपलियामंडी क्षेत्र का तस्कर भी गिरफ्तार, पढ़े खबर
जलिया चैकपोस्ट पर निम्बाहेड़ा पुलिस की नाकाबंदी
निम्बाहेड़ा। कोतवाली थाना पुलिस ने राज्य की सीमा पर लगे जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक सियाज कार में तस्करी कर ले जाया जा रहा 92 किलो 200 ग्राम अवैध डोडाचुरा जब्त कर के मंदसौर जिले के ग्राम गुड़भेली बड़ी थाना पिपलियामण्डी निवासी आरोपी 26 वर्षीय सुरजपाल सिंह पिता गोवर्धन सिंह सोनीगरा राजपूत को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने जानकारी देते हुए बताया कि, गुरुवार को थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा रामसुमेर मय जाप्ता हैड कानि हरविन्द्र सिंह, कानि रतनसिंह, अमित, हेमन्त, झाबर मल, चालक तेजराम द्वारा नीमच-चितौड़गढ़ हाईवे रोड़ जलिया चेक पोस्ट पर नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान एक मारूति सुजुकी सियाज कार को रूकवा कर चैक किया तो कार की डिक्की में 05 प्लास्टिक के कट्टों में भरा 92 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा मिला। उक्त अवैध डोडाचूरा व सियाज़ कार को जब्त कर आरोपी सुरजपाल सिंह को गिरफ्तार किया जाकर उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।