NEWS: राज्यपाल कटारिया पहुंचे निम्बाहेड़ा, राजपूत समाज ने किया भव्य स्वागत, बेटी संजना ने दिया ये उपहार, पढ़े खबर
राज्यपाल कटारिया पहुंचे निम्बाहेड़ा, राजपूत समाज ने किया भव्य स्वागत, बेटी संजना ने दिया ये उपहार, पढ़े खबर
निम्बाहेड़ा। आसाम के महामहिम राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के राज्यपाल बनने के बाद निंबाहेड़ा में आयोजित अभिनंदन समारोह में समग्र राजपूत समाज की और से मेवाड़ी साफा और उपरना ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया।
जानकारी देते हुए समाज के कुलदीप सिंह डाबला ने बताया कि, निजी होटल में आयोजित महामहिम राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया को समाज की और से मेवाड़ के गौरव का प्रतीक साफा और उपरना ओढा कर अभिनंदन किया। इस दौरान समाज की बेटी संजना कंवर ने महामहिम राज्यपाल को उनकी पेंसिल से निर्मित स्केच फोटो समाज की ओर से भेंट की। इस दौरान समाज के गणमान्य नागरिक इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान मानवेंद्र सिंह चौहान, महिपाल सिंह किशनिया खेड़ी, गजेंद्र सिंह नेडिया, वीरेंद्र सिंह नेडिया, चेतन सिंह कुडिया, नरेंद्र सिंह भैंसरोडगढ़, दिलीप सिंह, नरेंद्र सिंह चुंडावत, भारत सिंह पालड़ी, जोगेंद्र सिंह झामोली, राजेंद्र सिंह बिनोता, सुरेंद्र सिंह विनोता, गणपत सिंह बैमला, अभिराज सिंह झाला, युवराज सिंह राठौड़, मांगूसिंह राठौड़, पहलाद सिंह, अर्जुन सिंह राठौड़ और लालसिंह सहित कई समाजजन मौजूद रहे।